ETV Bharat / state

धारदार हथियार से हमला कर डेंटिस्ट की हत्या, गुस्साए परिजनों ने जाम किया हाईवे - परिजनों ने जाम किया हाईवे

शामली में डेंटिस्ट की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई. गुस्साए परिजनों ने हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हाईवे जाम कर प्रदर्शन किया.

डेंटिस्ट की हत्या.
डेंटिस्ट की हत्या.
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 5:47 AM IST

शामली: यूपी के शामली में एक डेंटिस्ट की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई. गुस्साए परिजनों ने हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हाईवे जाम कर प्रदर्शन किया. परिजनों का आरोप है कि पड़ोस के मेडिकल स्टोर संचालक ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपी की तलाश में जुट गई है.

क्या है पूरा मामला?
हत्या की यह वारदात शामली जिले के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के कस्बा बनत के मोहल्ला हकीकत नगर की है. यहां पर डॉ. विपिन कुमार नाम का युवक डेंटल क्लीनिक का संचालन करता था. बताया जा रहा है कि शनिवार को विपिन खून से लथपथ हालत में अपने क्लीनिक के बाहर नाली में पड़ा हुआ था. खाना खाकर क्लीनिक पर लौटे सहायक ने विपिन के परिजनों को मामले की सूचना दी. घायल को उपचार के लिए शामली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे मेरठ हायर सैंटर के लिए रेफर कर दिया गया, जिसकी बाद में मौत हो गई.

मेडिकल स्टोर संचालक पर आरोप
डेंटिस्ट की छुरा घोंपकर हत्या की वारदात के बाद परिजनों द्वारा क्लीनिक के पास ही स्थित एक मेडिकल स्टोर संचालक पर हत्या का आरोप लगाया गया है. परिजनों का आरोप है कि मेडिकल स्टोर का संचालन करने वाले सोनू नाम के युवक ने विपिन को मेडिकल स्टोर में बुलाकर उसपर धारदार हथियार से हमला कर दिया. परिजनों का दावा है कि विपिन घायल अवस्था में मेडिकल स्टोर से बाहर निकला था, जिसके बाद से ही मेडिकल स्टोर का संचालन करने वाला युवक सोनू भी फरार चल रहा है.

परिजनों ने जाम किया हाईवे
हत्या की वारदात से आक्रोशित परिजनों द्वारा शनिवार की शाम बनत से होकर गुजरने वाले पानीपत—खटीमा राजमार्ग पर बैठकर जाम लगा दिया, हालांकि सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने कुछ ही समय बाद परिजनों को समझा-बुझाकर शांत करते हुए जाम खुलवा दिया. वारदात में सीओ सिटी शामली प्रदीप सिंह ने बताया कि दोनों युवकों के बीच में किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा हो गया था, जिसमें युवक सोनू के द्वारा युवक विपिन को किसी धारदार हथियार से घायल कर दिया गया. विपिन की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. सीओ ने बताया कि पीड़ित पक्ष ने आरोपी के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया है. पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.


इसे भी पढे़ं-ट्रेलर और वैन की टक्कर में 8 घायल

शामली: यूपी के शामली में एक डेंटिस्ट की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई. गुस्साए परिजनों ने हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हाईवे जाम कर प्रदर्शन किया. परिजनों का आरोप है कि पड़ोस के मेडिकल स्टोर संचालक ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपी की तलाश में जुट गई है.

क्या है पूरा मामला?
हत्या की यह वारदात शामली जिले के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के कस्बा बनत के मोहल्ला हकीकत नगर की है. यहां पर डॉ. विपिन कुमार नाम का युवक डेंटल क्लीनिक का संचालन करता था. बताया जा रहा है कि शनिवार को विपिन खून से लथपथ हालत में अपने क्लीनिक के बाहर नाली में पड़ा हुआ था. खाना खाकर क्लीनिक पर लौटे सहायक ने विपिन के परिजनों को मामले की सूचना दी. घायल को उपचार के लिए शामली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे मेरठ हायर सैंटर के लिए रेफर कर दिया गया, जिसकी बाद में मौत हो गई.

मेडिकल स्टोर संचालक पर आरोप
डेंटिस्ट की छुरा घोंपकर हत्या की वारदात के बाद परिजनों द्वारा क्लीनिक के पास ही स्थित एक मेडिकल स्टोर संचालक पर हत्या का आरोप लगाया गया है. परिजनों का आरोप है कि मेडिकल स्टोर का संचालन करने वाले सोनू नाम के युवक ने विपिन को मेडिकल स्टोर में बुलाकर उसपर धारदार हथियार से हमला कर दिया. परिजनों का दावा है कि विपिन घायल अवस्था में मेडिकल स्टोर से बाहर निकला था, जिसके बाद से ही मेडिकल स्टोर का संचालन करने वाला युवक सोनू भी फरार चल रहा है.

परिजनों ने जाम किया हाईवे
हत्या की वारदात से आक्रोशित परिजनों द्वारा शनिवार की शाम बनत से होकर गुजरने वाले पानीपत—खटीमा राजमार्ग पर बैठकर जाम लगा दिया, हालांकि सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने कुछ ही समय बाद परिजनों को समझा-बुझाकर शांत करते हुए जाम खुलवा दिया. वारदात में सीओ सिटी शामली प्रदीप सिंह ने बताया कि दोनों युवकों के बीच में किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा हो गया था, जिसमें युवक सोनू के द्वारा युवक विपिन को किसी धारदार हथियार से घायल कर दिया गया. विपिन की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. सीओ ने बताया कि पीड़ित पक्ष ने आरोपी के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया है. पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.


इसे भी पढे़ं-ट्रेलर और वैन की टक्कर में 8 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.