गोंडा: जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र में हुए ऑनर किलिंग के केस का पुलिस ने खुलासा बुधवार को कर दिया. 24 घंटे के अंदर वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस हत्यारोपी पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि प्रेम-प्रसंग को लेकर युवती के पिता और भाई ने प्रेमी-प्रेमिका की मंगलवार को हत्या कर दी थी. दोनों अभियुक्तों ने अपना जुर्म भी कुबूल कर लिया है. मामले में पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है.
धानेपुर पुलिस के अनुसार, क्षेत्र के एक ही गांव के रहने वाले युवक और युवती का प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों अक्सर चोरी-छिपे एक-दूसरे से मिला करते थे. सोमवार को युवती के पिता और उसके भाई ने देर रात दोनों को मिलते हुए देख लिया था. इससे नाराज होकर पिता और बेटे ने युवती और उसके प्रेमी की हत्या कर दी थी. मंगलवार को युवक का शव गन्ने के खेत में मिला. 24 घंटे के भीतर हत्या का खुलासा कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है.
घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया क्षेत्र की एक महिला ने धानेपुर थाने में एक 19 साल के बेटे के लापता होने की तहरीर दी थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, तो पता चला गांव के ही एक युवती से उसका प्रेम संबंध था. पुलिस जब युवती के घर पहुंची, तो परिजनों ने बताया कि उसकी मौत हो गई है. इसके बाद पुलिस को कुछ आशंका हुई और युवती के परिजनों से कड़ाई से उनसे पूछताछ की गई, तो ऑनर किलिंग का मामला सामने आया.
धानेपुर पुलिस ने हत्यारोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया. दोनों ने गिरफ्तारी के बाद अपना जुर्म कबूल किया है. आरोपियों के निशानदेही पर युवती का शव बरामद कर लिया गया. दोनों ने अयोध्या के श्मशान घाट पर ले जाकर उसे दफन कर दिया था. पुलिस मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है. घटना का खुलासा करने वाली टीम को उच्चाधिकारियों ने पुरस्कृत करने की घोषणा की.
ये भी पढ़ेंः आरव हत्याकांडः क्राइम पेट्रोल देखकर पड़ोसी ने की थी मासूम की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा