ETV Bharat / state

घने कोहरे के बीच निजी बस ने बाइक में मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

गोंडा में घने कोहरे के बीच एक निजी बस ने बाइक सवारों को टक्कर (bus bike collision) मार दी. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. एक घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

्िेप
पि्ेप
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 30, 2023, 7:38 AM IST

अफसरों ने अस्पताल पहुंच घायल का हाल जाना.

गोंडा : जिले में शुक्रवार की देर शाम घने कोहरे के बीच करनैलगंज से नवाबगंज जा रही एक निजी बस ने चकरौत बाजार में एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. इसके बाद सड़क किनारे खड़े लोगों और पटरी दुकानदारों को भी टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में एक सब्जी विक्रेता गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया. मरने वालों में अभी केवल एक की पहचान हो पाई है, दो की शिनाख्त कराने के लिए पुलिस प्रयासरत है.

बस की चपेट में दुकानदार भी आ गए : पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम एक प्राइवेट बस संख्या यूपी 30 टी 3536 करनैलगंज से अयोध्या की तरफ जा रही थी. चकरौत बाजार में बस अचानक अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गई. इसके बाद बस ने सड़क किनारे खड़े लोगों और पटरी दुकानदारों को भी अपनी चपेट में लेते हुए छोटू दूबे के मकान में जा घुसी. भीषण हादसे में बाइक सवार दशरथ शुक्ला समेत तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि चकरौत गांव का रहने वाला सब्जी विक्रेता बृजेश गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज भेजा गया. यहां से उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया.

हादसा इतना भीषण था कि बाइक चकनाचूर हो गई. बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. दशरथ शुक्ला पांडेय चौरा गांव के शुक्लनपुरवा पांडेय चौरा के निवासी थे. वे करनैलगंज बाजार स्थित अपनी दुकान से घर लौट रहे थे. जबकि मृतकों में दो की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस दोनों मृतकों के शिनाख्त में जुटी है. जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने जिला अस्पताल पहुंच घायल सब्जी विक्रेता के परिजनों से मिलकर जानकारी ली. सीएमओ को बेहतर इलाज के निर्देश दिए. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हादसे से बाद बस का चालक फरार हो गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगाई गईं हैं. टीम में लगाई गई है। जल्दी उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

प्रयागराज में भी हादसा हो गया.
प्रयागराज में भी हादसा हो गया.

प्रयागराज में बाइक सवार को बचाने में पलटी कार, 13 घायल : प्रयागराज के औद्योगिक थाना क्षेत्र के मिर्जापुर राज्य मार्ग पर शुक्रवार की दोपहर करीब तीन बजे महुआरी के समीप बाइक सवार को बचाने में तेज रफ्तार एक टवेरा कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए सड़क की दूसरी तरफ जाकर पलट गई. हादसे में कार सवार नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. साथ ही कार की टक्कर से घायल अन्य चार लोगों को एक निजी अस्पताल भेजा गया है. घटना में घायल चार की हालत नाजुक बताई जा रही है. करछना थाना क्षेत्र के भीरपुर निवासी इंद्रजीत यादव अपने परिवार के साथ संगम स्नान करने के लिए गए थे. वहां से वह परिवार के साथ लौट रहे थे. उसी समय औद्योगिक थाना क्षेत्र के महुआरी गांव के समीप टवेरा के सामने अचानक एक बाइक सवार आ गया. बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार पलट गई. घटना में कार सवार इंद्रजीत यादव, सोना देवी, मनी देवी व बुलबुल घायल हो गए. बाइक सवार अंशु व धनंजय निवासी महुआरी को भी गंभीर चोट आई है. अनियंत्रित टवेरा की चपेट में आने से महुआरी गांव निवासी विद्याधर व संदीप भी बुरी तरह से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में इलाज के भर्ती कराया.

यह भी पढ़ें : अयोध्या में पीएम मोदी: लखनऊ होते हुए अयोध्या, बस्ती और गोरखपुर जा रहे हैं, तो पहले यह खबर पढ़ें

अफसरों ने अस्पताल पहुंच घायल का हाल जाना.

गोंडा : जिले में शुक्रवार की देर शाम घने कोहरे के बीच करनैलगंज से नवाबगंज जा रही एक निजी बस ने चकरौत बाजार में एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. इसके बाद सड़क किनारे खड़े लोगों और पटरी दुकानदारों को भी टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में एक सब्जी विक्रेता गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया. मरने वालों में अभी केवल एक की पहचान हो पाई है, दो की शिनाख्त कराने के लिए पुलिस प्रयासरत है.

बस की चपेट में दुकानदार भी आ गए : पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम एक प्राइवेट बस संख्या यूपी 30 टी 3536 करनैलगंज से अयोध्या की तरफ जा रही थी. चकरौत बाजार में बस अचानक अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गई. इसके बाद बस ने सड़क किनारे खड़े लोगों और पटरी दुकानदारों को भी अपनी चपेट में लेते हुए छोटू दूबे के मकान में जा घुसी. भीषण हादसे में बाइक सवार दशरथ शुक्ला समेत तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि चकरौत गांव का रहने वाला सब्जी विक्रेता बृजेश गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज भेजा गया. यहां से उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया.

हादसा इतना भीषण था कि बाइक चकनाचूर हो गई. बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. दशरथ शुक्ला पांडेय चौरा गांव के शुक्लनपुरवा पांडेय चौरा के निवासी थे. वे करनैलगंज बाजार स्थित अपनी दुकान से घर लौट रहे थे. जबकि मृतकों में दो की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस दोनों मृतकों के शिनाख्त में जुटी है. जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने जिला अस्पताल पहुंच घायल सब्जी विक्रेता के परिजनों से मिलकर जानकारी ली. सीएमओ को बेहतर इलाज के निर्देश दिए. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हादसे से बाद बस का चालक फरार हो गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगाई गईं हैं. टीम में लगाई गई है। जल्दी उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

प्रयागराज में भी हादसा हो गया.
प्रयागराज में भी हादसा हो गया.

प्रयागराज में बाइक सवार को बचाने में पलटी कार, 13 घायल : प्रयागराज के औद्योगिक थाना क्षेत्र के मिर्जापुर राज्य मार्ग पर शुक्रवार की दोपहर करीब तीन बजे महुआरी के समीप बाइक सवार को बचाने में तेज रफ्तार एक टवेरा कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए सड़क की दूसरी तरफ जाकर पलट गई. हादसे में कार सवार नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. साथ ही कार की टक्कर से घायल अन्य चार लोगों को एक निजी अस्पताल भेजा गया है. घटना में घायल चार की हालत नाजुक बताई जा रही है. करछना थाना क्षेत्र के भीरपुर निवासी इंद्रजीत यादव अपने परिवार के साथ संगम स्नान करने के लिए गए थे. वहां से वह परिवार के साथ लौट रहे थे. उसी समय औद्योगिक थाना क्षेत्र के महुआरी गांव के समीप टवेरा के सामने अचानक एक बाइक सवार आ गया. बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार पलट गई. घटना में कार सवार इंद्रजीत यादव, सोना देवी, मनी देवी व बुलबुल घायल हो गए. बाइक सवार अंशु व धनंजय निवासी महुआरी को भी गंभीर चोट आई है. अनियंत्रित टवेरा की चपेट में आने से महुआरी गांव निवासी विद्याधर व संदीप भी बुरी तरह से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में इलाज के भर्ती कराया.

यह भी पढ़ें : अयोध्या में पीएम मोदी: लखनऊ होते हुए अयोध्या, बस्ती और गोरखपुर जा रहे हैं, तो पहले यह खबर पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.