गोंडा: जिला अस्पताल में कोविड लेवल-2 हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत डीएम ने तत्काल प्रभाव से जिला अस्पताल में वेंटिलेटर टेक्नीशियन और एनएसथीशियस की नियुक्ति करने का फैसला लिया है. यह जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर योग्य अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा.
डीएम ने जारी किया आदेश
डीएम ने सूचित किया है कि जो भी व्यक्ति वेंटिलेटर टेक्नीशियन या एनएसथीशियस की योग्यता रखते हैं, वह तत्काल सीएमओ गोंडा के मोबाइल नंबर 8005192659 तथा सीएमएस जिला पुरुष चिकित्सालय के मोबाइल नंबर 8005192753 पर तत्काल संपर्क करें.
कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल का मुख्यमंत्री ने पूर्व में किया उद्घाटन
देश मे कोविड मरीजों की संख्या को देखते हुए गोण्डा जिला अस्पताल में पिछले साल कोविड डेडिकेट हॉस्पिटल का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था. इस अस्पताल में 16 वेंटिलेटर व 126 बेड है. इस अस्पताल का उद्घाटन तो मुख्यमंत्री ने कर दिया, लेकिन अस्पताल में 16 वेंटिलेटर मशीन लगाया गया. उसको चलाने के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं हो सकी. तब से ये मशीन अस्पताल में ऑपरेटर के इंतजार में पड़ी रही. अब कोरोना के बढ़ते मामले में हालात खराब होते देख आनन-फानन में अब संविदा पर वेंटिलेटर ऑपरेट करने वाले ऑपरेटर की भर्ती के लिए जिलाधिकारी ने पत्र जारी कर नियुक्ति करने फैसला लिया है.
इसे भी पढ़ें-किराने की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
ऑपरेटर 25 अप्रैल को दे सकते हैं इंटरव्यू
सीएमओ द्वारा जानकारी दी गई कि वेंटिलेटर 6 ऑपरेटर और 2 एनएसथीशियस की नियुक्ति की जानी है. इसके लिए अभ्यर्थी 25 अप्रैल को जिला अस्पताल में इंटरव्यू दे सकते हैं.