गोंडाः जनपद में गुरुवार को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Congress Bharat Jodo Yatra) प्रांतीय कांग्रेस अध्यक्ष अवध व पूर्व मंत्री नकुल दुबे (Provincial Congress President Awadh and former minister Nakul Dubey) के नेतृत्व में गोंडा पहुंची. इस दौरान नुकुल दुबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार को लेकर बड़ बयान दिया. नकुल दुबे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मोदी जी ने 2014 से सत्ता संभाली है. तब से सीमा पर चीनी सैनिक तमाशा कर रहे हैं. भाजपा के लोग तो झूला झूलने में उनके साथ मगन हैं लेकिन चीन हमारे देश की सामाओं में 50-60 किमी अंदर घुसकर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है. भाजपा सरकार उन्हें नहीं रोक पाई है. लेकिन सरकार देश के सैनिकों को अग्निवीर बनाकर उनका मनोबल घटा रही है.
पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा निकाली जा रही है. उस यात्रा का स्पष्ट मत है कि हम अपने देश के एक एक नागरिक को जोड़कर सबको साथ लेकर आगे बढ़ें. देश में ईस्ट इंडिया कंपनी को दोबरा नहीं आने देना है. देश में झूठ का विरोधकर महंगाई पर तत्काल रोक लगानी है. देश में भाई चारे को बनाकर विकास की राह पर चलना है. देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार जो माहौल बना रखा है या बनाने का प्रयास कर रही है. उसे समाप्त करने के लिए ही राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई है. गोंडा में भारत जोड़ो यात्रा के बाद अन्य जनपदों में यात्रा निकाली जाएगी.
बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा का गोंडा पहुंचने पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व प्रत्याशी सदर विधानसभा रमा कश्यप का कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इसके बाद पदयात्रा अयोध्या रोड मुन्नन खां चौराहे से लेकर जिगर मेमोरियल, नेवाती, मोहल्ला, चौक बाजार, गुड्डू मल चौराहा, अदम गोंडवी मैदान होते हुऐ अंबेडकर चराहे गई. गोंडा में यात्रा के बाद भारत जोड़ो पदयात्रा का काफिला बहराइच के लिए रवाना हुआ. इस पदयात्रा में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए.
यह भी पढ़ें- नया देशव्यापी अभियान चलाने की तैयारी में कांग्रेस, 23 दिसंबर को बैठक