ETV Bharat / state

सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर बांटी राहत सामग्री, कहा- सरकार आपके साथ है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा कर पीड़ितों को राहत किट वितरित की. वहीं, सीएम ने कहा कि देश और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार लगातार बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री पहुंचा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 30, 2023, 10:15 PM IST

गोंडा: जिले के करनैलगंज के पहाड़ापुर गांव में बुधवार को सीएम योगी एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी ने जनपद के बाढ़ प्रभावित इलाको का दौरा किया. इसके बाद बाढ़ से प्रभावित लोगों को संबोधित करते हुए उन्हे राहत किट वितरित की. वहीं, सीएम ने उनको हर संभव मदद करने के लिए आश्वस्त किया. इसके बाद सीएम ने पाल्हापुर गांव में किसानों से बातचीत की के बाद जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की. वहीं,अफसरों के साथ बैठक कर बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा की.

बाढ़ प्रभावित इलाके के लोगों को संबोधित करते सीएम योगी
बाढ़ प्रभावित इलाके के लोगों को संबोधित करते सीएम योगी

सीएम ने बाढ़ खंड की परियोजनाओं का भी जायजा लिया. लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने बाढ़ प्रभावित इलाके के लोगों को रक्षाबंधन की बधाई दी और कहा कि इस पवित्र अवसर पर "मैं बाढ़ पीड़ितों के बीच में हूं और 21 जनपदों के लाखों लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. हजारों ऐसे गांव हैं, जो बाढ़ की विभीषिका झेल रहे हैं. इसीलिए NDRF, SDRF और PAC की यूनिट लगातार लोगों के बीच में है और राहत कार्य में जुटी हुई है. देश और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार लगातार बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री पहुंचा रही है. वहीं, आवास और मुआवजे की भी व्यवस्था कराई जा रही है.

  • जनपद गोण्डा में बाढ़ प्रभावितों से भेंट एवं राहत सामग्री वितरण... https://t.co/u64a5tvOSO

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम योगी ने कहा कि देश और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों में काम कर रही है. प्रभारी मंत्री और जनप्रतिनिधि आपस में सामंजस्य बनाकर लगातार काम कर रहे हैं. जिम्मेदार अफसर लगातार दौरा कर रहे हैं और पीड़ितों को जरूरी चीजे मुहैया करा रहे हैं. कर्नलगंज में लोगों को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बलरामपुर के लिए रवाना हो गए.

बाढ़ पीड़ितों से बातचीत करते सीएम योगी
बाढ़ पीड़ितों से बातचीत करते सीएम योगी

बाराबंकी में 80 बाढ़ पीड़ितों को बाटी राहत किट: सीएम योगी ने बाराबंकी पहुंचकर 80 बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत किट बांटे. वहीं, रामनगर तहसील के ऑडिटोरियम में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हर पीड़ित की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है. बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए स्थायी समाधान निकाला जा रहा है. बाढ़ पीड़ितों के लिए सरकार की योजनाओं में हर पात्र पीड़ित को लाभ दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह लाभ किस रूप में दिया जा रहा है, यही देखने आया हूं. राहत किट में दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जा रही है. इसमें चावल,आटा, आलू तेल और मसालों के साथ तमाम वस्तुएं हैं. जिन क्षेत्रों में 15 दिन से ज्यादा पानी रहता है. वहां ये किट एक बार और अगर एक महीने तक है तो महीने में दो बार या उससे ज्यादा भी दिए जाने के आदेश हैं.

  • जनपद बाराबंकी में बाढ़ प्रभावितों के मध्य... https://t.co/yKh7Is58LN

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उपलब्ध कराए जाएंगे मकान: इस दौरान उन्होंने कहा कि जिनके मकान बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो गए हैं उनके लिए नियमानुसार मुआवजा दिया जा रहा है. ऐसे प्रभावितों को प्रधानमंत्री आवास और मुख्यमंत्री आवास उपलब्ध कराए जाएंगे.यही नही बाढ़ के चलते जो स्कूल या पंचायत भवन क्षतिग्रस्त हो गए हैं उनके पुनर्निर्माण के आदेश दिए गए हैं.बाढ़ से होने वाली जनहानि,सर्पदंश से और सांड से होने वाली जनहानि पर आपदा राहत दी जा रही है.बाढ़ से बचाव के स्थायी समाधान के लिए प्रभावित क्षेत्रों से अलग मकान उनकी सहमति से उन्हें उपलब्ध कराए जाएंगे.इसके लिए जिला प्रशासन को आदेश दे दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: मायावती दलित की नहीं दौलत की बेटी, I.N.D.I.A गठबंधन को 'न' पर कांग्रेस प्रवक्ता का बसपा सुप्रीमो पर तंज

यह भी पढ़ें: I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक से डरी भाजपा को कम करनी पड़ी रसोई गैस की कीमतः प्रमोद तिवारी

गोंडा: जिले के करनैलगंज के पहाड़ापुर गांव में बुधवार को सीएम योगी एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी ने जनपद के बाढ़ प्रभावित इलाको का दौरा किया. इसके बाद बाढ़ से प्रभावित लोगों को संबोधित करते हुए उन्हे राहत किट वितरित की. वहीं, सीएम ने उनको हर संभव मदद करने के लिए आश्वस्त किया. इसके बाद सीएम ने पाल्हापुर गांव में किसानों से बातचीत की के बाद जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की. वहीं,अफसरों के साथ बैठक कर बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा की.

बाढ़ प्रभावित इलाके के लोगों को संबोधित करते सीएम योगी
बाढ़ प्रभावित इलाके के लोगों को संबोधित करते सीएम योगी

सीएम ने बाढ़ खंड की परियोजनाओं का भी जायजा लिया. लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने बाढ़ प्रभावित इलाके के लोगों को रक्षाबंधन की बधाई दी और कहा कि इस पवित्र अवसर पर "मैं बाढ़ पीड़ितों के बीच में हूं और 21 जनपदों के लाखों लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. हजारों ऐसे गांव हैं, जो बाढ़ की विभीषिका झेल रहे हैं. इसीलिए NDRF, SDRF और PAC की यूनिट लगातार लोगों के बीच में है और राहत कार्य में जुटी हुई है. देश और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार लगातार बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री पहुंचा रही है. वहीं, आवास और मुआवजे की भी व्यवस्था कराई जा रही है.

  • जनपद गोण्डा में बाढ़ प्रभावितों से भेंट एवं राहत सामग्री वितरण... https://t.co/u64a5tvOSO

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम योगी ने कहा कि देश और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों में काम कर रही है. प्रभारी मंत्री और जनप्रतिनिधि आपस में सामंजस्य बनाकर लगातार काम कर रहे हैं. जिम्मेदार अफसर लगातार दौरा कर रहे हैं और पीड़ितों को जरूरी चीजे मुहैया करा रहे हैं. कर्नलगंज में लोगों को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बलरामपुर के लिए रवाना हो गए.

बाढ़ पीड़ितों से बातचीत करते सीएम योगी
बाढ़ पीड़ितों से बातचीत करते सीएम योगी

बाराबंकी में 80 बाढ़ पीड़ितों को बाटी राहत किट: सीएम योगी ने बाराबंकी पहुंचकर 80 बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत किट बांटे. वहीं, रामनगर तहसील के ऑडिटोरियम में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हर पीड़ित की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है. बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए स्थायी समाधान निकाला जा रहा है. बाढ़ पीड़ितों के लिए सरकार की योजनाओं में हर पात्र पीड़ित को लाभ दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह लाभ किस रूप में दिया जा रहा है, यही देखने आया हूं. राहत किट में दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जा रही है. इसमें चावल,आटा, आलू तेल और मसालों के साथ तमाम वस्तुएं हैं. जिन क्षेत्रों में 15 दिन से ज्यादा पानी रहता है. वहां ये किट एक बार और अगर एक महीने तक है तो महीने में दो बार या उससे ज्यादा भी दिए जाने के आदेश हैं.

  • जनपद बाराबंकी में बाढ़ प्रभावितों के मध्य... https://t.co/yKh7Is58LN

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उपलब्ध कराए जाएंगे मकान: इस दौरान उन्होंने कहा कि जिनके मकान बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो गए हैं उनके लिए नियमानुसार मुआवजा दिया जा रहा है. ऐसे प्रभावितों को प्रधानमंत्री आवास और मुख्यमंत्री आवास उपलब्ध कराए जाएंगे.यही नही बाढ़ के चलते जो स्कूल या पंचायत भवन क्षतिग्रस्त हो गए हैं उनके पुनर्निर्माण के आदेश दिए गए हैं.बाढ़ से होने वाली जनहानि,सर्पदंश से और सांड से होने वाली जनहानि पर आपदा राहत दी जा रही है.बाढ़ से बचाव के स्थायी समाधान के लिए प्रभावित क्षेत्रों से अलग मकान उनकी सहमति से उन्हें उपलब्ध कराए जाएंगे.इसके लिए जिला प्रशासन को आदेश दे दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: मायावती दलित की नहीं दौलत की बेटी, I.N.D.I.A गठबंधन को 'न' पर कांग्रेस प्रवक्ता का बसपा सुप्रीमो पर तंज

यह भी पढ़ें: I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक से डरी भाजपा को कम करनी पड़ी रसोई गैस की कीमतः प्रमोद तिवारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.