गोंडा: सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई निरीक्षण किया. सीएम योगी ने भिखारीपुर सकरौर बंधे का भी निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि नेपाल में बारिश और बैराजों से पानी छोड़े जाने के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ा है लेकिन जन और धन की हानि न हो इसके लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं. तटबंधों और बांधों की सुरक्षा को लेकर भी पूरे इंतजाम किए गए हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोंडा के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे. सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और बाढ़ खंड की परियोजनाओं का निरीक्षण किया. सूबे के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र सिंह के साथ सकरौरा भिखारीपुर तटबंध पर पहुंचे सीएम ने तटबंध का निरीक्षण किया और मंडलीय अफसरों के अलावा जिले के अफसरों और सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. सीएम योगी ने घाघरा का जलस्तर देखा और अफसरों से स्थिति को लेकर चर्चा की.
सीएम योगी ने कहा कि अभी प्रदेश में औसत से कम वर्षा हुई है लेकिन नेपाल में बारिश और बैराजों से पानी छोड़े जाने के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ा है लेकिन जन और धन की हानि ना हो इसके लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं. तटबंधों और बांधों की सुरक्षा को लेकर भी पूरे इंतजाम किए गए हैं. वहीं, राहत को लेकर सरकार और जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.
सीएम ने कहा कि सरकार किसी भी संकट और संभावित खतरे के लिए तैयार है और जनप्रतिनिधियों के साथ जिले के अवसर भी समन्वय बनाकर काम कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि हर तरह से सरकार लोगों की सुरक्षा के लिए तैयार हैं. सीएम ने बताया की पिछले वर्ष सितंबर, अक्टूबर महीने में हुई बारिश और तबाही से भी लोगों को बचाया गया था. सरकारी पूरी मुस्तैदी के साथ जुटी हुई है. इसके बाद सीएम योगी लखनऊ के लिए रवाना हो गए.
कार्यक्रम के दौरान दो लोग जख्मी
कार्यक्रम के दौरान कॉफी मशीन फटने से एलआईयू सिपाही आदित्य कुमार और कॉफी मशीन ऑपरेटर घायल हो गया. बुरी तरह से जख्मी स्थानीय अभिसूचना इकाई सिपाही और कैटरिंग स्टाफ को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया जहां दोनों का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: सपा नेता आजम खान हेट स्पीच मामले में दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 2 साल की सजा