ETV Bharat / state

स्कूल में दारू पार्टी: शिक्षक खुलेआम छलकाता रहा जाम, बीएसए ने किया निलंबित

author img

By

Published : Jul 7, 2022, 10:01 AM IST

गोंडा के सोंहास करमोहनी प्राथमिक विद्यालय ( Sonhas Karmohani Primary School gonda) के शिक्षक ने स्कूल को मयखाना बना दिया. यहां स्कूल में शिक्षक खुलेआम शराब पीते हुए कैमरे में कैद हुआ. गुरुजी का यह कारनामा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

etv bharat
स्कूल में शराब पीने वाले शिक्षक को बीएसए ने किया निलंबित

गोंडा: जिले के मुजेहना शिक्षा क्षेत्र के सोंहास करमोहनी प्राथमिक विद्यालय ( Sonhas Karmohani Primary School gonda) में एक शिक्षक ने स्कूल में अपने साथियों के साथ बैठकर खुलेआम जाम छलकाया. शिक्षक के इस कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, वीडियो के संज्ञान में आने के बाद बीएसए ने आरोपी टीचर को निलंबित (BSA suspends teacher) कर दिया. साथ ही दो सदस्यीय की टीम का गठन कर कार्रवाई करने का दावा किया है.

जानकारी के अनुसार, आरोपी शिक्षक का नाम नागेंद्र सिंह है. नागेंद्र ने स्कूल में अपने साथियों के साथ घंटों जाम छलकाया. इस दौरान वहीं किसी शख्स ने चुपके से वीडियो और फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वी‌‌डियो के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में बीएसए ने कार्रवाई कर शिक्षक नागेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया.

स्कूल में शराब पीते शिक्षक का वीडियो वायरल

बीएसए अखिलेश सिंह ने बताया कि वीडियो पर संज्ञान लेते हुए शिक्षक नागेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया है. वहीं, मामले की गहन जांच भी की जा रही है. जांच के लिए इटियाथोक खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र त्रिपाठी और झंझरी खंड शिक्षा अधिकारी कोमल यादव की दो सदस्यीय कमेटी बनाई गई है. कमेटी पूरे मामले की जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपेगी.

यह भी पढ़ें: हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहित राज को मिली धमकी

वायरल वीडियो के सामने आने के बाद ग्रामीणों में रोष है. उनका कहना है कि नागेंद्र ने जो कृत्य किया है वो माफी योग्य नहीं है. ऐसा शिक्षक बच्चों को क्या शिक्षा देगा. वहीं, कुछ लोगों ने बताया कि नागेंद्र को लेकर पहले भी शिकायतें आ चुकी हैं, लेकिन अब तो खुलेआम शराब पीने का वीडियो वायरल हो गया है. नागेंद्र के स्कूल में शराब पीने के मामले के बाद शिक्षा विभाग की भी किरकिरी हो रही है. वहीं, आला अधिकारी भी इस बात को लेकर काफी सख्त हो गए हैं और नागेंद्र के मामले में जांच पूरी होने के बाद सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गोंडा: जिले के मुजेहना शिक्षा क्षेत्र के सोंहास करमोहनी प्राथमिक विद्यालय ( Sonhas Karmohani Primary School gonda) में एक शिक्षक ने स्कूल में अपने साथियों के साथ बैठकर खुलेआम जाम छलकाया. शिक्षक के इस कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, वीडियो के संज्ञान में आने के बाद बीएसए ने आरोपी टीचर को निलंबित (BSA suspends teacher) कर दिया. साथ ही दो सदस्यीय की टीम का गठन कर कार्रवाई करने का दावा किया है.

जानकारी के अनुसार, आरोपी शिक्षक का नाम नागेंद्र सिंह है. नागेंद्र ने स्कूल में अपने साथियों के साथ घंटों जाम छलकाया. इस दौरान वहीं किसी शख्स ने चुपके से वीडियो और फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वी‌‌डियो के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में बीएसए ने कार्रवाई कर शिक्षक नागेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया.

स्कूल में शराब पीते शिक्षक का वीडियो वायरल

बीएसए अखिलेश सिंह ने बताया कि वीडियो पर संज्ञान लेते हुए शिक्षक नागेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया है. वहीं, मामले की गहन जांच भी की जा रही है. जांच के लिए इटियाथोक खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र त्रिपाठी और झंझरी खंड शिक्षा अधिकारी कोमल यादव की दो सदस्यीय कमेटी बनाई गई है. कमेटी पूरे मामले की जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपेगी.

यह भी पढ़ें: हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहित राज को मिली धमकी

वायरल वीडियो के सामने आने के बाद ग्रामीणों में रोष है. उनका कहना है कि नागेंद्र ने जो कृत्य किया है वो माफी योग्य नहीं है. ऐसा शिक्षक बच्चों को क्या शिक्षा देगा. वहीं, कुछ लोगों ने बताया कि नागेंद्र को लेकर पहले भी शिकायतें आ चुकी हैं, लेकिन अब तो खुलेआम शराब पीने का वीडियो वायरल हो गया है. नागेंद्र के स्कूल में शराब पीने के मामले के बाद शिक्षा विभाग की भी किरकिरी हो रही है. वहीं, आला अधिकारी भी इस बात को लेकर काफी सख्त हो गए हैं और नागेंद्र के मामले में जांच पूरी होने के बाद सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.