ETV Bharat / state

शादी के बीच में काउंसलिंग कराई, फिर टीचर बन विदाई करवाई

यूपी के गोंडा जिले में शिक्षक भर्ती के लिए हो रही काउंसिलिंग इस बार रोचक रही. बुधवार को सात फेरे के बाद दुल्हन ने काउंसिलिंग में प्रतिभाग किया. दुल्हन शिक्षक बनने के लिए शादी के मंडप से सीधे काउंसिलिंग में पहुंच गई और शिक्षक बनकर ही लौटी.

author img

By

Published : Dec 4, 2020, 7:05 PM IST

दुल्हन बनी टीचर बने
दुल्हन बनी टीचर बने

गोंडा: शादी में जरूर आना मूवी का वो शादी वाला सीन आप सबको याद होगा...बेचारा दुल्हा फेरे के सपने ही देखता रह गया और दुल्हन इंटरव्यू देने के लिए शादी बीच में ही छोड़कर भाग गई. कुछ ऐसा ही मामला यूपी के गोंडा से भी सामने आया है. जहां दुल्हन दूल्हे को मंडप में छोड़कर चली गई और वापस आई टीचर बनकर.

मेहंदी वाले हाथों से भरे फार्म

गोंडा जिले में शिक्षक भर्ती के लिए हो रही काउंसिलिंग इस बार थोड़ी रोचक बन गई. जब लाल जोड़े में सजी दुल्हन भी काउंसिलिंग के लिए पहुंच गई. मंडप में बैठी दुल्‍हन की मांग में सुबह जैसे ही दूल्‍हे ने सिंदूर भरा, वैसे ही दुल्‍हन मंडप छोड़कर नौकरी की काउंसलिंग में चली गई. वहां उसे सरकारी नौकरी मिल गई और वापस आकर खुशी-खुशी विदा हुई. प्रज्ञा की बुधवार को शादी हुई और गुरुवार सुबह फेरों के होते ही वह अपने पति के नाम का सिंदूर लगाकर गोंडा बीएसए ऑफिस के लिए निकल पड़ी.


बाराबंकी से गोंडा पहुंच कराई काउंसलिंग
बाराबंकी जिले के रामनगर की रहने वाली प्रज्ञा तिवारी मेहंदी रचे हाथों से अपने डॉक्यूमेंटस को संभालते और फॉर्म फिल करते हुए दिखीं. इनके बालों में मोगरे के फूलों के गजरे सजे थे. प्रज्ञा का कहना है कि उसके लिए करियर ज्यादा मायने रखता है, इसलिए दूल्हे को मंडप में छोड़कर वह काउंसलिंग के लिए आ गई.


दुल्हन ने बेटियों को पढ़ाकर आत्मनिभार बनाने की अपील की
प्रज्ञा का मानना है कि उसका दूल्हा उसके लिए बहुत लकी है. उसके जिंदगी में आने के बाद ही उसको नौकरी मिल गई. प्रज्ञा ने सभी लोगों से अपील की वे भी अपनी बेटियों को खूब पढ़ाएं, ताकि वह सेल्फ डिपेंडेंट हो सकें. प्रज्ञा ने अपने इस मुकाम तक पहुंचने का श्रेय अपने मम्मी-पापा को दिया है.


बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दी बधाई
बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ इंद्रजीत प्रजापति ने भी प्रज्ञा को बधाई देते हुए कहा कि यह बड़ी बात है कि कल शादी हुई और आज नौकरी लग गई. प्रज्ञा काउंसलिंग कराकर बाराबंकी चली गई. प्रज्ञा बेसिक शिक्षा विभाग गोंडा में शिक्षक के पद पर नियुक्त हुई है.

गोंडा: शादी में जरूर आना मूवी का वो शादी वाला सीन आप सबको याद होगा...बेचारा दुल्हा फेरे के सपने ही देखता रह गया और दुल्हन इंटरव्यू देने के लिए शादी बीच में ही छोड़कर भाग गई. कुछ ऐसा ही मामला यूपी के गोंडा से भी सामने आया है. जहां दुल्हन दूल्हे को मंडप में छोड़कर चली गई और वापस आई टीचर बनकर.

मेहंदी वाले हाथों से भरे फार्म

गोंडा जिले में शिक्षक भर्ती के लिए हो रही काउंसिलिंग इस बार थोड़ी रोचक बन गई. जब लाल जोड़े में सजी दुल्हन भी काउंसिलिंग के लिए पहुंच गई. मंडप में बैठी दुल्‍हन की मांग में सुबह जैसे ही दूल्‍हे ने सिंदूर भरा, वैसे ही दुल्‍हन मंडप छोड़कर नौकरी की काउंसलिंग में चली गई. वहां उसे सरकारी नौकरी मिल गई और वापस आकर खुशी-खुशी विदा हुई. प्रज्ञा की बुधवार को शादी हुई और गुरुवार सुबह फेरों के होते ही वह अपने पति के नाम का सिंदूर लगाकर गोंडा बीएसए ऑफिस के लिए निकल पड़ी.


बाराबंकी से गोंडा पहुंच कराई काउंसलिंग
बाराबंकी जिले के रामनगर की रहने वाली प्रज्ञा तिवारी मेहंदी रचे हाथों से अपने डॉक्यूमेंटस को संभालते और फॉर्म फिल करते हुए दिखीं. इनके बालों में मोगरे के फूलों के गजरे सजे थे. प्रज्ञा का कहना है कि उसके लिए करियर ज्यादा मायने रखता है, इसलिए दूल्हे को मंडप में छोड़कर वह काउंसलिंग के लिए आ गई.


दुल्हन ने बेटियों को पढ़ाकर आत्मनिभार बनाने की अपील की
प्रज्ञा का मानना है कि उसका दूल्हा उसके लिए बहुत लकी है. उसके जिंदगी में आने के बाद ही उसको नौकरी मिल गई. प्रज्ञा ने सभी लोगों से अपील की वे भी अपनी बेटियों को खूब पढ़ाएं, ताकि वह सेल्फ डिपेंडेंट हो सकें. प्रज्ञा ने अपने इस मुकाम तक पहुंचने का श्रेय अपने मम्मी-पापा को दिया है.


बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दी बधाई
बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ इंद्रजीत प्रजापति ने भी प्रज्ञा को बधाई देते हुए कहा कि यह बड़ी बात है कि कल शादी हुई और आज नौकरी लग गई. प्रज्ञा काउंसलिंग कराकर बाराबंकी चली गई. प्रज्ञा बेसिक शिक्षा विभाग गोंडा में शिक्षक के पद पर नियुक्त हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.