गोंडा: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां वोट बैंक को मजबूत करने लगी हुई हैं. बसपा ब्राह्मण समाज को जोड़ने के लिए जगह-जगह प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन कर रही है. बहुजन समाज पार्टी लोगों को तिलक लगाकर उनका सम्मान करने में जुटी हुई है. यूपी के गोंडा जिले के गांधी पार्क में बसपा ने प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन किया. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर बसपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा पहुंचे. यहां बसपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
प्रबुद्ध सम्मलेन में बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि भाजपा राम मंदिर के नाम पर जुटाए गए चंदे का हिसाब नहीं दे रही है. ये रकम भारतीय जनता पार्टी आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में खर्च करेगी. बीजेपी सरकार ने राम मंदिर भूमि पूजन के नाम पर लोगों को गुमराह किया. एक साल बीतने के बाद भी अभी कोई काम नहीं हुआ है. बीजेपी की सरकार भारत से संस्कृति को खत्म करने पर उतारू है. आगामी विधानसभा चुनाव में बीएसपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने वाली है.
ये भी पढ़ें- कृष्ण जन्माष्टमी पर क्या है नार वाले खीरे का महत्व, क्यों बढ़ जाती है कीमत
सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि बीजेपी सरकार महिला सुरक्षा के दावे करती है. हर दो घंटे में महिलाओं के साथ दुष्कर्म जैसी वारदात हो रही है. यही सरकार यूपी चला रही है. चुनाव के दौरान इनकी सरकार में महिलाओं का चीर हरण होता है. बीजेपी सरकार संस्कृत विद्यालयों को बंद करवा रही है. संस्कृत विद्यालय के बंद होने के बाद वेद पढ़ने और पढ़ाने वाले नहीं रहेंगे. यह सरकार केवल ब्राह्मणों की उपेक्षा कर रही है. भारत से संस्कृति खत्म करने के लिए बीजेपी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है. लगातार ब्राह्मणों पर हमले हो रहे हैं. इसका खामियाजा मौजूदा सरकार को भुगतना पड़ेगा और जिस तरीके से समाजवादी पार्टी सत्ता से चली गई है, उसी तरह अब बीजेपी की सरकार जाने वाली है.