ETV Bharat / state

BJP चुनाव में खर्च करेगी राम मंदिर के नाम पर जुटाया गया करोड़ों का चंदा: सतीश चंद्र मिश्रा - up news in hindi

भारतीय जनता पार्टी राम मंदिर के नाम पर जुटाया गया करोड़ों का चंदा उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 के चुनाव में खर्च करेगी. यह बात बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने गोंडा में प्रबुद्ध सम्मलेन के दौरान कही.

bjp will spend ram temple donations in up assembly elections 2022 says satish chandra mishra
bjp will spend ram temple donations in up assembly elections 2022 says satish chandra mishra
author img

By

Published : Aug 30, 2021, 6:30 PM IST

गोंडा: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां वोट बैंक को मजबूत करने लगी हुई हैं. बसपा ब्राह्मण समाज को जोड़ने के लिए जगह-जगह प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन कर रही है. बहुजन समाज पार्टी लोगों को तिलक लगाकर उनका सम्मान करने में जुटी हुई है. यूपी के गोंडा जिले के गांधी पार्क में बसपा ने प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन किया. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर बसपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा पहुंचे. यहां बसपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.

प्रबुद्ध सम्मलेन को संबोधित करते बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा

प्रबुद्ध सम्मलेन में बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि भाजपा राम मंदिर के नाम पर जुटाए गए चंदे का हिसाब नहीं दे रही है. ये रकम भारतीय जनता पार्टी आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में खर्च करेगी. बीजेपी सरकार ने राम मंदिर भूमि पूजन के नाम पर लोगों को गुमराह किया. एक साल बीतने के बाद भी अभी कोई काम नहीं हुआ है. बीजेपी की सरकार भारत से संस्कृति को खत्म करने पर उतारू है. आगामी विधानसभा चुनाव में बीएसपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने वाली है.

प्रबुद्ध सम्मलेन में बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा का स्वागत
प्रबुद्ध सम्मलेन में बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा का स्वागत
बीएसपी नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि बीजेपी केवल राम के नाम पर वोट बैंक की राजनीति करती है. हाईकोर्ट के फैसले आने के बाद बीजेपी के बड़े नेताओं के मुंह लटक गए थे. अभी तक राम मंदिर के नाम पर वसूले गए 100 करोड़ से अधिक चंदे का कोई हिसाब नहीं मिला है. यह सरकार राम मंदिर के नाम पर वसूले गए रुपयों को यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव में खर्च करेगी. इसमें उनके बड़े-बड़े हेलीकॉप्टर और बड़ी-बड़ी गाड़ियां जनसभा में पहुंचेंगी. भाजपा सरकार भूमि पूजन कर लोगों को गुमराह कर रही है. यूपी के सबसे पिछड़े जिलों में अयोध्या शामिल है. यहां के विकास के नाम पर बजट में करोड़ों रुपये दिए गए लेकिन यहां विकास के काम नहीं हुए.

ये भी पढ़ें- कृष्ण जन्माष्टमी पर क्या है नार वाले खीरे का महत्व, क्यों बढ़ जाती है कीमत

सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि बीजेपी सरकार महिला सुरक्षा के दावे करती है. हर दो घंटे में महिलाओं के साथ दुष्कर्म जैसी वारदात हो रही है. यही सरकार यूपी चला रही है. चुनाव के दौरान इनकी सरकार में महिलाओं का चीर हरण होता है. बीजेपी सरकार संस्कृत विद्यालयों को बंद करवा रही है. संस्कृत विद्यालय के बंद होने के बाद वेद पढ़ने और पढ़ाने वाले नहीं रहेंगे. यह सरकार केवल ब्राह्मणों की उपेक्षा कर रही है. भारत से संस्कृति खत्म करने के लिए बीजेपी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है. लगातार ब्राह्मणों पर हमले हो रहे हैं. इसका खामियाजा मौजूदा सरकार को भुगतना पड़ेगा और जिस तरीके से समाजवादी पार्टी सत्ता से चली गई है, उसी तरह अब बीजेपी की सरकार जाने वाली है.

गोंडा: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां वोट बैंक को मजबूत करने लगी हुई हैं. बसपा ब्राह्मण समाज को जोड़ने के लिए जगह-जगह प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन कर रही है. बहुजन समाज पार्टी लोगों को तिलक लगाकर उनका सम्मान करने में जुटी हुई है. यूपी के गोंडा जिले के गांधी पार्क में बसपा ने प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन किया. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर बसपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा पहुंचे. यहां बसपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.

प्रबुद्ध सम्मलेन को संबोधित करते बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा

प्रबुद्ध सम्मलेन में बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि भाजपा राम मंदिर के नाम पर जुटाए गए चंदे का हिसाब नहीं दे रही है. ये रकम भारतीय जनता पार्टी आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में खर्च करेगी. बीजेपी सरकार ने राम मंदिर भूमि पूजन के नाम पर लोगों को गुमराह किया. एक साल बीतने के बाद भी अभी कोई काम नहीं हुआ है. बीजेपी की सरकार भारत से संस्कृति को खत्म करने पर उतारू है. आगामी विधानसभा चुनाव में बीएसपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने वाली है.

प्रबुद्ध सम्मलेन में बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा का स्वागत
प्रबुद्ध सम्मलेन में बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा का स्वागत
बीएसपी नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि बीजेपी केवल राम के नाम पर वोट बैंक की राजनीति करती है. हाईकोर्ट के फैसले आने के बाद बीजेपी के बड़े नेताओं के मुंह लटक गए थे. अभी तक राम मंदिर के नाम पर वसूले गए 100 करोड़ से अधिक चंदे का कोई हिसाब नहीं मिला है. यह सरकार राम मंदिर के नाम पर वसूले गए रुपयों को यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव में खर्च करेगी. इसमें उनके बड़े-बड़े हेलीकॉप्टर और बड़ी-बड़ी गाड़ियां जनसभा में पहुंचेंगी. भाजपा सरकार भूमि पूजन कर लोगों को गुमराह कर रही है. यूपी के सबसे पिछड़े जिलों में अयोध्या शामिल है. यहां के विकास के नाम पर बजट में करोड़ों रुपये दिए गए लेकिन यहां विकास के काम नहीं हुए.

ये भी पढ़ें- कृष्ण जन्माष्टमी पर क्या है नार वाले खीरे का महत्व, क्यों बढ़ जाती है कीमत

सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि बीजेपी सरकार महिला सुरक्षा के दावे करती है. हर दो घंटे में महिलाओं के साथ दुष्कर्म जैसी वारदात हो रही है. यही सरकार यूपी चला रही है. चुनाव के दौरान इनकी सरकार में महिलाओं का चीर हरण होता है. बीजेपी सरकार संस्कृत विद्यालयों को बंद करवा रही है. संस्कृत विद्यालय के बंद होने के बाद वेद पढ़ने और पढ़ाने वाले नहीं रहेंगे. यह सरकार केवल ब्राह्मणों की उपेक्षा कर रही है. भारत से संस्कृति खत्म करने के लिए बीजेपी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है. लगातार ब्राह्मणों पर हमले हो रहे हैं. इसका खामियाजा मौजूदा सरकार को भुगतना पड़ेगा और जिस तरीके से समाजवादी पार्टी सत्ता से चली गई है, उसी तरह अब बीजेपी की सरकार जाने वाली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.