गोंडा: भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और धौरहरा से सांसद रेखा वर्मा एक दिवसीय दौरे पर गोंडा पहुंची. जहां पर उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों के साथ निजी होटल में समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद वह पटेल सेवा संस्थान में आयोजित निशुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची. जहां पर मुख्य ट्रस्टी कमलेश निरंजन ने उनका स्वागत किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रेखा वर्मा ने पटेल प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने गरीबों को निशुल्क कंबल वितरण किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेखा वर्मा ने कहा कि समाज शिक्षित होगा तभी उस समाज के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी. इससे देश व प्रदेश का विकास होगा.
रेखा वर्मा का कांग्रेस पर तंज, कहा-बिना होमवर्क किए कुछ भी बोल देते हैं राहुल - निशुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम
यूपी के गोंडा में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा ने एक कार्यक्रम के दौरान कृषि कानून को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कृषि कानून के समर्थन में 80 प्रतिशत किसान सरकार के साथ हैं. विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं है तो अपने ही नेताओं को वहां भेजकर आंदोलन का रूप दे रहे हैं.
गोंडा: भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और धौरहरा से सांसद रेखा वर्मा एक दिवसीय दौरे पर गोंडा पहुंची. जहां पर उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों के साथ निजी होटल में समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद वह पटेल सेवा संस्थान में आयोजित निशुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची. जहां पर मुख्य ट्रस्टी कमलेश निरंजन ने उनका स्वागत किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रेखा वर्मा ने पटेल प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने गरीबों को निशुल्क कंबल वितरण किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेखा वर्मा ने कहा कि समाज शिक्षित होगा तभी उस समाज के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी. इससे देश व प्रदेश का विकास होगा.