ETV Bharat / state

राजठाकरे को बिना माफी मांगे अयोध्या की सीमा नहीं करने देंगे प्रवेश: बृजभूषण शरण सिंह - कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र

कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र (Kaiserganj Lok Sabha Constituency) से सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने खुले मंच से राज ठाकरे को यूपी में न घुसने की चेतावनी दे दी है. बीजेपी सांसद ने धमकी भरे अंदाज में कहा कि अगर राज ठाकरे उत्तर भारतीयों से माफी मांगे बिना अयोध्या आते हैं तो उन्हें अयोध्या में नहीं घुसने देंगे.

etv bharat
बृजभूषण शरण सिंह
author img

By

Published : May 7, 2022, 6:57 PM IST

गोण्डा: जिले में कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने खुले मंच से राज ठाकरे को यूपी में न घुसने की चेतावनी दे दी है. अपने बयान देने के बाद शनिवार को जिले के कर्नलगंज तहसील के ग्राम बसेरिया में चाय पर चर्चा कार्यक्रम में उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिस राज ठाकरे ने उत्तर भारतीयों पर हमला और मारपीट किया आज उनका मन परिवर्तन हो गया है. वे अयोध्या आना चाहते हैं लेकिन जब तक वह यूपी के भाइयों और बहनों से माफी नहीं मांग लेते तब तक हम लोग उनको अयोध्या की सीमा में प्रवेश नहीं करने देंगे.

उन्होंने कहा कि लखनऊ से अयोध्या के बीच सड़क और रेल मार्ग पर उनको आने से रोकेंगे. धमकी भरे अंदाज में सांसद ने कहा कि अगर राज ठाकरे उत्तर भारतीयों से माफी मांगे बिना अयोध्या आते हैं तो उन्हें अयोध्या में नहीं घुसने देंगे.

बृजभूषण शरण सिंह

इसे भी पढ़ेंः केशव प्रसाद मौर्य का आज 53वां जन्मदिन, राजनीति की नई चुनौतियों के बीच घिरे हैं उप मुख्यमंत्री

5 जून को अयोध्या चलो अभियान की तैयारी को लेकर कर्नलगंज में एक बैठक की गयी. इस बैठक में सांसद ने लोगों से अपील किया कि 5 जून को अयोध्या चलो अभियान में अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचे. लखनऊ से अयोध्या की सड़क और रेल लाइन पर जनता रहेगी और जब तक राज ठाकरे माफी नहीं मांग लेते तब तक उनको प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. सांसद बृजभूषण सिंह ने गोण्डा, बलरामपुर, बस्ती, अम्बेडकर नगर में कार्यक्रम कर अयोध्या चलो अभियान में शामिल होने के लिए जनता से अपील करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गोण्डा: जिले में कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने खुले मंच से राज ठाकरे को यूपी में न घुसने की चेतावनी दे दी है. अपने बयान देने के बाद शनिवार को जिले के कर्नलगंज तहसील के ग्राम बसेरिया में चाय पर चर्चा कार्यक्रम में उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिस राज ठाकरे ने उत्तर भारतीयों पर हमला और मारपीट किया आज उनका मन परिवर्तन हो गया है. वे अयोध्या आना चाहते हैं लेकिन जब तक वह यूपी के भाइयों और बहनों से माफी नहीं मांग लेते तब तक हम लोग उनको अयोध्या की सीमा में प्रवेश नहीं करने देंगे.

उन्होंने कहा कि लखनऊ से अयोध्या के बीच सड़क और रेल मार्ग पर उनको आने से रोकेंगे. धमकी भरे अंदाज में सांसद ने कहा कि अगर राज ठाकरे उत्तर भारतीयों से माफी मांगे बिना अयोध्या आते हैं तो उन्हें अयोध्या में नहीं घुसने देंगे.

बृजभूषण शरण सिंह

इसे भी पढ़ेंः केशव प्रसाद मौर्य का आज 53वां जन्मदिन, राजनीति की नई चुनौतियों के बीच घिरे हैं उप मुख्यमंत्री

5 जून को अयोध्या चलो अभियान की तैयारी को लेकर कर्नलगंज में एक बैठक की गयी. इस बैठक में सांसद ने लोगों से अपील किया कि 5 जून को अयोध्या चलो अभियान में अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचे. लखनऊ से अयोध्या की सड़क और रेल लाइन पर जनता रहेगी और जब तक राज ठाकरे माफी नहीं मांग लेते तब तक उनको प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. सांसद बृजभूषण सिंह ने गोण्डा, बलरामपुर, बस्ती, अम्बेडकर नगर में कार्यक्रम कर अयोध्या चलो अभियान में शामिल होने के लिए जनता से अपील करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.