गोंडा : जिले में कैसरगंज इलाके के बरवटपुर गांव में शनिवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियां गिनाईं. इस दौरान उन्होंने योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक भी किया.
भाजपा सांसद ने कहा कि हमने देवीपाटन और फैजाबाद मंडल के मुसलमानों का इतिहास खोजा है. पहले यह दौर था कि अगर मुसलमान ने कुएं में पानी पी लिया तो बाकी लोग उस कुएं में पानी पी लेते थे तो वो भी मुसलमान हो जाते थे. सांसद ने कहा कि हमें धर्म और जाति के नाम पर बांटा गया है. एक बार हम देश का बंटवारा झेल चुके हैं और अब यह नहीं झेल पाएंगे. जो हिंदू-मुस्लिम की बात करता है वह गलत है. सभी सरकारों ने खुद को मुस्लिमों का हितैषी बताया है लेकिन, सही मायने में अटल जी के कारण मुसलमानों के चेहरे पर खुशी आई.
सांसद ने कहा कि 2014 में मोदी की सरकार बनने के बाद सबका विकास हुआ है. सबके साथ और सबके विकास का जो फार्मूला है वही भाजपा का फार्मूला है. सांसद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आज किसी सरकार और किसी नेता के पास दूसरा और कोई फार्मूला नहीं है. किसी के पास न मुस्लिमों को अलग बसाने का फार्मूला है और न ही हिंदुओं को अलग बचाने का फार्मूला है. सबको साथ ही रहना है. सांसद ने दावा किया कि इस बार फिर उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सभी 80 सीटों पर कमल खिलाएगी. 2024 में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. विपक्ष हर बार गठबंधन बनाता है, और हर बार भाजपा जीत दर्ज करती है. पार्टियों का गठबंधन होता है लेकिन जनता गठबंधन नहीं करती है. वह मोदी जी का साथ देती है. वहीं सांसद ने भारतीय कुश्ती संघ से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया.
यह भी पढ़ें : कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने राजद विधायक को बताया 'असुर', अखिलेश को दी ये नसीहत