गोण्डा: बस्ती जिले के सांसद हरीश द्विवेदी पर उनकी चाची ने जमीन कब्जा कर मकान बनवा लेने का आरोप लगाया है. वर्तमान समय में सावित्री देवी जिले के झंझरी ब्लॉक के पास एक किराए का मकान लेकर अपनी बिटिया दामाद के साथ किसी तरह गुजर बसर कर रही हैं.
क्या है मामला
- सांसद हरीश द्विवेदी पर उनकी चाची सावित्री देवी ने जमीन कब्जा कर मकान बनवा लेने का आरोप लगाया है.
- सांसद की चाची ने जिलाधिकारी बस्ती से लेकर प्रदेश के सीएम तक को इस मामले को पत्र भेजा है.
- सीएम को भेजे गए शिकायती पत्र में सांसद की चाची सावित्री देवी ने कहा है कि बस्ती के तेलिया जोत पूरे कटैया में उनके खाते की जमीन पर सांसद हरीश द्विवेदी ने कब्जा कर लिया है.
पति विक्रमाजीत द्विवेदी की मृत्यु के बाद मैं बीमार रहने लगी और इलाज करवाने के लिए मैं कुछ दिनों के लिए अपनी बिटिया के घर गोण्डा चली आई. तभी मेरे सांसद भतीजे ने तहसील कर्मचारियों की मिलीभगत से खेती की जमीन को खसरा में आबादी दर्ज करा दिया और उक्त जमीन पर जबरन कब्जा कर अपना मकान बना लिया. हरीश को मेरे पति ने ही पढ़ाया लिखाया था, मैं अपने बेटे से ज्यादा उसे मानती थी.
- सावित्री देवी, बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी की चाची