ETV Bharat / state

गोण्डा: भाजपा सांसद पर लगा चाची की जमीन कब्जाने का आरोप - गोण्डा समाचार

जिले में भाजपा सांसद पर सगी चाची ने जमीन कब्जा कर मकान बनवा लेने का आरोप लगाया है. पीड़िता के मुताबिक सांसद की यातना से परेशान होकर वह अब अपनी बिटिया के घर विगत कई वर्षों से रहकर किसी तरह जीवन यापन कर रही हैं.

भाजपा सांसद ने अपनी चाची की जमीन पर किया कब्जा.
author img

By

Published : May 22, 2019, 8:17 PM IST

गोण्डा: बस्ती जिले के सांसद हरीश द्विवेदी पर उनकी चाची ने जमीन कब्जा कर मकान बनवा लेने का आरोप लगाया है. वर्तमान समय में सावित्री देवी जिले के झंझरी ब्लॉक के पास एक किराए का मकान लेकर अपनी बिटिया दामाद के साथ किसी तरह गुजर बसर कर रही हैं.

भाजपा सांसद ने अपनी चाची की जमीन पर किया कब्जा.

क्या है मामला

  • सांसद हरीश द्विवेदी पर उनकी चाची सावित्री देवी ने जमीन कब्जा कर मकान बनवा लेने का आरोप लगाया है.
  • सांसद की चाची ने जिलाधिकारी बस्ती से लेकर प्रदेश के सीएम तक को इस मामले को पत्र भेजा है.
  • सीएम को भेजे गए शिकायती पत्र में सांसद की चाची सावित्री देवी ने कहा है कि बस्ती के तेलिया जोत पूरे कटैया में उनके खाते की जमीन पर सांसद हरीश द्विवेदी ने कब्जा कर लिया है.

पति विक्रमाजीत द्विवेदी की मृत्यु के बाद मैं बीमार रहने लगी और इलाज करवाने के लिए मैं कुछ दिनों के लिए अपनी बिटिया के घर गोण्डा चली आई. तभी मेरे सांसद भतीजे ने तहसील कर्मचारियों की मिलीभगत से खेती की जमीन को खसरा में आबादी दर्ज करा दिया और उक्त जमीन पर जबरन कब्जा कर अपना मकान बना लिया. हरीश को मेरे पति ने ही पढ़ाया लिखाया था, मैं अपने बेटे से ज्यादा उसे मानती थी.

- सावित्री देवी, बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी की चाची

गोण्डा: बस्ती जिले के सांसद हरीश द्विवेदी पर उनकी चाची ने जमीन कब्जा कर मकान बनवा लेने का आरोप लगाया है. वर्तमान समय में सावित्री देवी जिले के झंझरी ब्लॉक के पास एक किराए का मकान लेकर अपनी बिटिया दामाद के साथ किसी तरह गुजर बसर कर रही हैं.

भाजपा सांसद ने अपनी चाची की जमीन पर किया कब्जा.

क्या है मामला

  • सांसद हरीश द्विवेदी पर उनकी चाची सावित्री देवी ने जमीन कब्जा कर मकान बनवा लेने का आरोप लगाया है.
  • सांसद की चाची ने जिलाधिकारी बस्ती से लेकर प्रदेश के सीएम तक को इस मामले को पत्र भेजा है.
  • सीएम को भेजे गए शिकायती पत्र में सांसद की चाची सावित्री देवी ने कहा है कि बस्ती के तेलिया जोत पूरे कटैया में उनके खाते की जमीन पर सांसद हरीश द्विवेदी ने कब्जा कर लिया है.

पति विक्रमाजीत द्विवेदी की मृत्यु के बाद मैं बीमार रहने लगी और इलाज करवाने के लिए मैं कुछ दिनों के लिए अपनी बिटिया के घर गोण्डा चली आई. तभी मेरे सांसद भतीजे ने तहसील कर्मचारियों की मिलीभगत से खेती की जमीन को खसरा में आबादी दर्ज करा दिया और उक्त जमीन पर जबरन कब्जा कर अपना मकान बना लिया. हरीश को मेरे पति ने ही पढ़ाया लिखाया था, मैं अपने बेटे से ज्यादा उसे मानती थी.

- सावित्री देवी, बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी की चाची

Intro:संस्कार का पाठ पढ़ाने वाली भाजपा पार्टी के सांसद ही अपनी पार्टी की साख पर बट्टा लगा रहे एक सांसद पर उस की सगी चाची ने जमीन कब्जा कर मकान बनवा लेने का आरोप लगाया है चाची के मुताबिक सांसद की यातना से परेशान होकर वह अब अपने बिटिया के घर विगत कई वर्षों से रह कर किसी तरह जीवन यापन कर रही है l बता दें कि बीजेपी से इस बार बस्ती लोकसभा से हरीश द्विवेदी मैदान में हैं।




Body:प्रकरण बस्ती जनपद के सांसद हरीश द्विवेदी से जुड़ा है इनकी सगी चाची ने जिलाअधिकारी बस्ती से लेकर देश के प्रधानमंत्री तक को पत्र भेजकर उनके हिस्से की जमीन पर जबरन मकान बना लेने का आरोप लगाया है पीएम को भेजे गए शिकायती पत्र में सांसद की चाची सावित्री देवी ने कहा है कि बस्ती जनपद के तेलिया जोत पूरे कटैया में उसके खाते की जमीन पर पति विक्रमाजीत द्विवेदी की मृत्यु के बाद वह बीमार रहने लगी इलाज करवाने के लिए वह कुछ दिनों के लिए अपनी बिटिया के घर गोण्डा चली जाए तभी उसके सांसद भतीजे ने तहसील कर्मचारियों की मिलीभगत से खेती की जमीन को खसरा में आबादी दर्ज करवा दिया तथा उक्त जमीन पर जबरन कब्जा कर अपना मकान बनवा लिया सावित्री देवी ने बताया कि जब वह अपने भतीजे हरीश से कहा कि यह क्या किया तो उन्होंने ज्यादा बात करने पर जान से मार डालने की धमकी दी सावित्री अपने परिवार की पुरानी बातों को याद कर फफक कर रो पड़ती हैं उनका कहना है कि हरीश को मेरे पति ने ही पढ़ाया लिखाया था मैं अपने बेटे से ज्यादा उसे मानती थी मुझे ऐसी उम्मीद नहीं थी जो उन्होंने कर डाला यह कहकर वह मौन हो जाती है l वर्तमान समय में सावित्री देवी जनपद के झंझरी ब्लॉक के पास एक किराए का मकान लेकर अपनी बिटिया दमाद के साथ किसी तरह गुजर बसर कर रही हैं सावित्री की बातों को सुनकर हर कोई द्रवित हो सकता है उनका कहना है कि जब हमारी कहीं नहीं सुनी गई तो अब हम चुपचाप बैठ गए हैं अब हमें ईश्वर ही न्याय दिलाएगा l


Conclusion:बाईट- सावित्री देवी(बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी की चाची)
बाईट- शेषदत्त(सावित्री के दामाद)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.