गोंडा: गणतंत्र दिवस के मौके पर जिले में गुरुवार को झंडारोहण कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे कटरा बाजार विकास खण्ड बीडीओ राम प्रकाश मौर्य की सड़क हादसे में मौत हो गई. एक क्रेन की टक्कर से उनकी मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक वह सुबह साढ़े आठ बजे महादेवा रेलवे क्रॉसिंग के पास हादसे के शिकार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कटरा ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी राम प्रकाश मौर्य महादेवा क्रासिंग बन्द होने पर गाड़ी से नीचे उतरकर पानी पीने लगे की अचानक क्रेन की चपेट में आ गए. उनकी मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जिले में खंड विकास अधिकारी राम प्रकाश मौर्या की तैनाती कटरा ब्लॉक में हुई थी. गुरुवार सुबह गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजरोहण कार्यक्रम के लिए गोंडा मुख्यालय से ब्लॉक मुख्यालय के लिए निकले थे. महादेवा रेलवे क्रासिंग बंद थी. वह अपनी कार से उतरकर बाहर खड़े हो गए. इस दौरान वह पानी पीने लगे. अचानक एक क्रेन ने उन्हें टक्कर मार दी.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि क्रेन का चालक क्रेन बैक कर रहा था और बीडीओ बैक होती क्रेन को देख नहीं सके. क्रेन की टक्कर लगने से वह सड़क पर गिर गए और उनकी मौत हो गई. हादसे के बाद हड़कंप मच गया. पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. छानबीन में बीडीओ की शिनाख्त हुई. इसके बाद परिजनों और प्रशासनिक अफसरों को हादसे की सूचना दी गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक शव का पंचनामा कराया जा रहा है. क्रेन को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः अलीगढ़ में मुस्लिम शिक्षक ने राष्ट्रगान गाने से किया इनकार, Video Viral