गोंडा: कोतवाली देहात में एक महिला के लिए तीसरी बार भी बेटी पैदा होना अभिशाप बना गया. ससुराल पक्ष महिला पर आक्रोशित हो गए. अस्पताल से डिस्चार्ज होकर ससुराल पहुंचने पर उन्होंने महिला और उसके भाई की पिटाई कर दी. इसका वीडियो भी सामने आया है. वहीं, पीड़िता अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंची, वहां सुनवाई न होने पर पीड़िता ने अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय का रुख किया. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
दरअसल, क्षेत्र के फिरोजपुर की रहने वाली तराना के ऑपरेशन के बाद तीसरी बेटी पैदा हुई थी. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद महिला अपने भाई के साथ ससुराल पहुंची तो ससुराल पक्ष ने तीसरी बार भी बेटी पैदा होने को लेकर नाराजगी जताई. लड़की पैदा होने पर पति ने भी मोबाइल बंद कर लिया. पीड़ित महिला तराना ने बताया कि ऑपरेशन से बेटी हुई तो डिस्चार्ज होने के बाद भाई के साथ ससुराल पहुंची. जहां सास और उसकी 3 ननद ने मिलकर उससे और उसके भाई से मार-पीट की. पीड़िता ने उन्हें घर से बाहर निकालने का भी आरोप लगाया.
पीड़िता का कहना है कि जब वह अपने परिजनों के साथ इस घटना की शिकायत लेकर थाने पहुंची तो उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. पीड़िता ने मामले में सुनावई न होने पर आत्महत्या की बात कही. वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया कि कोतवाली देहात के फिरोजपुर से एक मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जानकारी हासिल की गई तो पता चला कि एक महिला को तीसरी बेटी पैदा होने पर उसके ससुराली पक्ष ने उससे मारपीट की है. इस मामले में पीड़िता की शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेः योगी सरकार ने यूपी पुलिस के 4350 आरक्षियों को दिया प्रमोशन का तोहफा, बने हेड कांस्टेबल