गोण्डा: यूपी के गोण्डा जिले में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन हुआ. इस अवसर पर विविध कार्यक्रम हुए. जिसमें आजादी की वीरगाथा पर आधारित समारोह व देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल रहा. डीएम मार्कण्डेय शाही, सीडीओ शशांक त्रिपाठी और नगर मजिस्ट्रेट वंदना त्रिवेदी ने कलेक्ट्रेट से अमृत महोत्सव साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली नगर के गांधी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत समाप्त हुई.
संघर्षों से मिली है आजादी: डीएम
इस अवसर पर डीएम मार्कण्डेय शाही ने कहा कि आजादी के संघर्षों की याद दिलाने वाला यह क्षण अत्यंत ही गौरान्वित पल है. इस अवसर पर हम सब उसकी महत्ता को समझें और यह संकल्प लें कि दुनिया के हर क्षेत्र में भारत को सशक्त बनाने के लिए अपना बेहतर योगदान देने का प्रयास करेंगे.
एलईडी वैन के माध्यम से पीएम मोदी का live संबोधन हुआ प्रसारण
आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर कार्यक्रम स्थल के बाहर सूचना विभाग द्वारा एलईडी वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लाइव संबोधन को सुनाया गया. इसके साथ-साथ आजादी का अमृत महोत्सव की लघु फिल्म का प्रदर्शन हुआ. फिल्म में आजादी की लड़ाई के तमाम किस्से और महापुरुषों की वीरगाथाओं की झलकियां थी. साबरमती आश्रम अहमदाबाद में हो रहे देशभक्ति पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी सीधा प्रसारण हुआ, जिसको देखने के प्रति लोग काफी उत्साहित दिखे.
'स्वतंत्रता संग्राम की महत्वपूर्ण कड़ियों को भूलना नहीं चाहिए'
इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने कहा कि हम अपने इतिहास के बारे में जानें व सीख लें. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने जिस तरह हमारे स्वतंत्रता संग्राम की महत्वपूर्ण कड़ियों को बताया. उसे हमें भूलना नहीं चाहिए. हमें अपने इतिहास के बारे में जानने और उससे सीख लेने की जरूरत है. इस अवसर पर विद्यालयों में निबंध व वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का समापन गांधी पार्क में राष्ट्रगान के साथ हुआ. इस दौरान जीजीआईसी प्रिंसिपल गीता तिवारी, ईओ विकास सेन, डीओ पीआरडी सहित अन्य अधिकारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.
इसे भी पढे़ं- पीएम मोदी ने साबरमती आश्रम से पदयात्रा को दिखाई हरी झंडी