गोण्डा : जिले में आज एडीजी गोरखपुर जोन दौरे पर पहुंचे. आगामी त्योहारों के मद्देनजर एडीजी जोन दावा शेरपा ने जिले का दौरा किया. एडीजी ने पुलिस लाइन में अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. अपने दौरे के दौरान करनैलगंज कोतवाली का निरीक्षण भी किया.
एडीजी का औचक निरीक्षण -
- जनपद में आज एडीजी गोरखपुर जोन ने औचक निरीक्षण किया.
- अपने दौरे के दौरान करनैलगंज कोतवाली का निरीक्षण भी किया.
- थाने पर पहुंचने के बाद एडीजी जोन को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई.
- निरीक्षण के दौरान कोतवाली के जर्जर भवन को देखते हुए शीघ्र ही नए थाने के प्रपोजल की बात कही.
- दुर्गा पूजा के मध्येनजर यह निरीक्षण किया गया.
इसे भी पढ़ें - कौशाम्बी: सीडीओ के निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल में मौजूद नहीं थे कई डॉक्टर, रोका गया वेतन
गत वर्ष दुर्गा पूजा के दौरान कुछ विवादों के मद्देनजर यह क्षेत्र संवेदनशील की श्रेणी में है. उसी का जायजा लेना मुख्य उद्देश्य था. निरीक्षण के दौरान कोतवाली के जर्जर भवन को देखते हुए शीघ्र ही नए थाने के प्रपोजल की बात कही गई है.
- दावा शेरपा, ए.डी.जी.जोन, गोरखपुर