गोंडाः सूबे के कई जिलों में जहरीली शराब से मौत के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. पुलिस और अबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया. पुलिस और अबकारी विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अब तक 140 अवैध शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर 2 हजार लीटर अवैध शराब बरामद की है. वहीं सैकड़ों भट्टियों को तोड़कर कई क्विंटल लहन नष्ट किया गया है.
इन थाना क्षेत्रों में ताबड़तोड़ कार्रवाई
गोंडा जिले में पिछले चार दिनों से पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने कोतवली नगर, देहात कोतवली, मनकापुर, छपिया, तरबगंज, कटराबाजार, परसपुर, कौड़िया, मोतीगंज, खोडारे, उमरीबेगमगंज और नबाबगंज थाना क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की. इस दौरान अवैध देसी शराब बनाने वाले अड्डों से शराब की भट्टियों को तोड़ा गया और लहन नष्ट किये गये. पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में दो हजार लीटर अवैध शराब बरामद किया गया. साथ ही 140 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
जहरीली शराब लोगों के लिए बन रही जानलेवा
एसपी शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि जहरीली शराब पीने से प्रदेश के कई जिलों में लोगों की मौत हो चुकी है. जिस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है. एसपी ने बताया आबकारी विभाग के साथ मिलकर पुलिस ने 4 दिनों में अवैध शराब धंधों में लिप्त 140 लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ 100 से ज्यादा मुकदमा दर्ज किया गया है. जबकि अवैध शराब बनाने वाले कारखानों से 2 हजार लीटर देसी शराब बरामद की गई है.