गोंडा: परसपुर थाना क्षेत्र के पसका गांव में एसिड अटैक का बड़ा मामला सामने आया है. यहां तीन सगी बहनों पर सोते समय एसिड से अटैक किया गया. इस अटैक में बड़ी बहन गंभीर रूप से झुलस गई है, जबकि उसकी दो छोटी बहनों पर भी तेजाब के छीटें पड़ी हैं. तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वहीं एसिड अटैक पीड़िता को क्षतिपूर्ति मिलेगी. पीड़िता को रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के तहत पांच लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी. जिलाधिकारी ने बताया कि सहायता मुख्य पीड़िता को मिलेगी. अन्य के ऊपर अपराध कारित पाए जाने पर उन्हें भी सहायता राशि दी जाएगी.
बताया जा रहा है कि तीनों बहनें एक ही कमरे में सो रही थीं. कमरे में लगे रोशनदान से उन पर तेजाब फेंका गया है. बड़ी बहन के ऊपर अधिक मात्रा में तेजाब गिरा है और वह बुरी तरह से झुलस गई है. वहीं दो अन्य बहनों पर तेजाब के छीटें पड़ी हैं. तीनों बहनें अनुसूचित जाति की हैं. बड़ी बहन की उम्र करीब 17 वर्ष है, जबकि एक बहन की उम्र 12 वर्ष और सबसे छोटी की उम्र करीब 11 वर्ष है. एसिड अटैक की इस वारदात से गांव में हड़कंप मच गया है.
पीड़िता के पिता का कहना है कि तीनों बेटियां एक ही कमरे में सो रही थीं कि अचानक खिड़की से किसी ने उन पर तेजाब फेंक दिया. तीनों बेटियां झुलस गई हैं और उन्हें जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. हमारी किसी से कोई रंजिश नहीं है. परसपुर एसओ सुधीर सिंह ने एसिड अटैक की पुष्टि की है और कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.
वहीं पीड़िता बड़ी बहन का कहना है कि वह सो रही थी तभी किसी ने तेजाब डाल दिया. उसका किसी से कोई विवाद भी नहीं है. वहीं पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि तीन सगी बहनों पर किसी ने केमिकल से अटैक किया है. जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. सभी की हालत सामान्य है. मौके पर फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड और पुलिस टीम मौजूद है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.