गोंडाः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियां अपना दमखम दिखाने में लगी हुई है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी अब यूपी में भी अपना कब्जा जमाने के लिए दमखम दिखाने में लगी हुई है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह शनिवार जिले में पहुंचकर गुरु नानक चौराहा से रामलीला मैदान तक तिरंगा यात्रा निकाली. इस दौरान उन्होंने आम आदमी की सरकार बनने पर लोगों को मुफ्त बिजली और दिल्ली मॉडल की तरह हर सुविधा देने का वायदा किया.
तिरंगा यात्रा के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी यूपी में 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और किसी राजनीतिक पार्टी से कोई भी समझौता नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने 170 सीटों पर हमने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इस दौरान संजय सिंह ने केंद्र की बीजेपी और यूपी की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
संजय सिंह ने कहा कियोगी सरकार में मनीष गुप्ता, अरुण बाल्मीकि की हत्या कराई गई. यूपी में सिपाही, दरोगा, नेता और नेता का बेटा फरार चल रहे हैं. यूपी में सिर्फ घोटाले किये गये है. कोरोना काल में में भी जमकर घोटाले किये गये. उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए गए चंदे में घोटाला किया गया है. अब भाजपा का चेहरा बेनकाब हो गया है. भाजपा को अपने गिरेबान में झांकने की जरूरत है.
संजय सिंह ने कहा कि यूपी के अपेक्षा में पेट्रोल और डीजल कीमतें दूसरे राज्यों से कम हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में डीजल-पेट्रोल के दाम जीएसटी के दायरे में लाने के पक्ष में है. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिये भाजपा किसी भी हद तक जाती है. आम आदमी पार्टी भारत पाकिस्तान के मैच के पक्ष में है या नहीं पर संजय सिंह ने कहा, हमने सरकार से मैच रद्द करने की मांग की है.