गोंडा: लॉकडाउन के बाद शहर व गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं पानी की तलाश में एक हिरन इंसानी बस्तियों में पहुंच गया. इस दौरान कुछ कुत्तों ने हिरन को काटकर घायल कर दिया. हालांकि ग्रामीणों ने हिरन को बचाया और वन विभाग को मामले की सूचना दी.
दरअसल देश में कोरोना वायरस के संकट से बचाने के लिए 21 दिनों के लॉकडाउन के बाद इन दिनों गांव में सन्नाटा है. जंगली जानवर गर्मी में पानी की तलाश में इंसानी इलाको में पहुंच रहे हैं. गोंडा जिले में धानेपुर के धर्मई गांव में एक हिरन पानी की तलाश में पहुंचा, जिसको कुत्तों ने नोचकर घायल कर दिया. ग्रामीणों ने किसी तरह हिरन को बचाया और इसकी सूचना वन विभाग के अफसरों को दी. मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने घायल हिरन को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर उसका उपचार कराया.
क्षेत्रीय वन दरोगा कन्हैया सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हिरन को पैर में चोट आई थी, जिसकी राजकीय पशु चिकित्सालय मुजेहना में मरहम पट्टी कराई गई है. उसे इंजेक्शन भी लगाया गया है. स्वस्थ होते ही उसे फिर से जंगल में छोड़ दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- गोण्डा: जिलाधिकारी के निर्देशों का कोई असर नहीं, पुलिस अब भी किसानों को कर रही परेशान