ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: पानी की तलाश में इंसानी बस्तियों तक पहुंचा हिरन, कुत्तों ने किया घायल - गोंडा समाचार

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक हिरन पानी की तलाश में जंगल से भटक कर मुजेहना ब्लाक के धर्मई गांव पहुंच गया, जहां उसे कुत्तों ने दौड़ा लिया और नोचकर घायल कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने हिरन को बचाया और इसकी सूचना वनकर्मियों को दी.

पानी की तलाश में इंसानी बस्तियों तक पहुंचा हिरन
पानी की तलाश में इंसानी बस्तियों तक पहुंचा हिरन
author img

By

Published : Mar 30, 2020, 6:32 PM IST

गोंडा: लॉकडाउन के बाद शहर व गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं पानी की तलाश में एक हिरन इंसानी बस्तियों में पहुंच गया. इस दौरान कुछ कुत्तों ने हिरन को काटकर घायल कर दिया. हालांकि ग्रामीणों ने हिरन को बचाया और वन विभाग को मामले की सूचना दी.

दरअसल देश में कोरोना वायरस के संकट से बचाने के लिए 21 दिनों के लॉकडाउन के बाद इन दिनों गांव में सन्नाटा है. जंगली जानवर गर्मी में पानी की तलाश में इंसानी इलाको में पहुंच रहे हैं. गोंडा जिले में धानेपुर के धर्मई गांव में एक हिरन पानी की तलाश में पहुंचा, जिसको कुत्तों ने नोचकर घायल कर दिया. ग्रामीणों ने किसी तरह हिरन को बचाया और इसकी सूचना वन विभाग के अफसरों को दी. मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने घायल हिरन को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर उसका उपचार कराया.

क्षेत्रीय वन दरोगा कन्हैया सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हिरन को पैर में चोट आई थी, जिसकी राजकीय पशु चिकित्सालय मुजेहना में मरहम पट्टी कराई गई है. उसे इंजेक्शन भी लगाया गया है. स्वस्थ होते ही उसे फिर से जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

गोंडा: लॉकडाउन के बाद शहर व गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं पानी की तलाश में एक हिरन इंसानी बस्तियों में पहुंच गया. इस दौरान कुछ कुत्तों ने हिरन को काटकर घायल कर दिया. हालांकि ग्रामीणों ने हिरन को बचाया और वन विभाग को मामले की सूचना दी.

दरअसल देश में कोरोना वायरस के संकट से बचाने के लिए 21 दिनों के लॉकडाउन के बाद इन दिनों गांव में सन्नाटा है. जंगली जानवर गर्मी में पानी की तलाश में इंसानी इलाको में पहुंच रहे हैं. गोंडा जिले में धानेपुर के धर्मई गांव में एक हिरन पानी की तलाश में पहुंचा, जिसको कुत्तों ने नोचकर घायल कर दिया. ग्रामीणों ने किसी तरह हिरन को बचाया और इसकी सूचना वन विभाग के अफसरों को दी. मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने घायल हिरन को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर उसका उपचार कराया.

क्षेत्रीय वन दरोगा कन्हैया सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हिरन को पैर में चोट आई थी, जिसकी राजकीय पशु चिकित्सालय मुजेहना में मरहम पट्टी कराई गई है. उसे इंजेक्शन भी लगाया गया है. स्वस्थ होते ही उसे फिर से जंगल में छोड़ दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें- गोण्डा: जिलाधिकारी के निर्देशों का कोई असर नहीं, पुलिस अब भी किसानों को कर रही परेशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.