गोंडाः मोतीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मतवारिया गांव के पठान पुरवा में दो पक्षों में मामूली विवाद के बाद जमकर मारपीट हुई. इस दौरान जमकर लाठी डंडे चले. इसका वीडियो जिले में खूब वायरल हो रहा है, जिसमें घमासान मारपीट होते दिखाई पड़ रही है. इस मारपीट में लड़कियां, महिलाएं और पुरुष भी दिख रहे हैं. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दो पक्षों में आपसी विवाद में यह मारपीट हुई है, जिसमें 6 लोग घायल हुए हैं. घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
वीडियो में साफ दिखाई पड़ रहा है कि लाठी-डंडे के साथ औरतें और लड़कियां भी हमला कर रही हैं. वीडियो में घायल एक महिला को जमीन पर तड़पते भी देखा जा सकता है. इस पूरे घटनाक्रम को किसी ने मोबाइल से रिकॉर्ड करके वायरल कर दिया.
अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि घटना थाना मोतीगंज के मतवरिया गांव की है, यहां दो पक्षों में आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई है. घटना में 6 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों का उपचार चल रहा है. दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार घटना की जांच के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी करके जेल भेजा जाएगा.