ETV Bharat / state

लॉक डाउन के दौरान तय कीमत से महंगा सामान बेचने पर पकड़े गए 6 लोग

गोण्डा में लॉक डाउन के दौरान तय कीमत से महंगा सामान बेचने पर छह लोग पकड़े गए. तीन दुकानों को सीज किया गया. जिला प्रशासन के स्टिंग में हुआ खुलासा.

author img

By

Published : Apr 1, 2020, 6:19 PM IST

तय कीमत से महंगा सामान बेचने पर पकड़े गए  6 लोग
तय कीमत से महंगा सामान बेचने पर पकड़े गए 6 लोग

गोण्डा: देश में लॉक डाउन के दौरान ने आवश्यक वस्तुओं की कीमतें निर्धारित कर दी गई हैं लेकिन यह रेट मुनाफाखोरी करने वाले दुकानदारों के ठेंगे पर है. गोण्डा जिले में किराना दुकानदार तय कीमत से अधिक मुनाफा वसूल रहे हैं. शहर के तीन किराना दुकानदार जिला प्रशासन के स्टिंग आपरेशन में फंस गए. इन तीनों दुकानों पर खाद्यान्न सामग्री मंहगी दर पर बिकती पाई गई. इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा जिला प्रशासन इन तीन दुकानों को सीज कर कानूनी कार्रवाई में जुट गया है.

etv bharat
तय कीमत से महंगा सामान बेचने पर पकड़े गए 6 लोग

जिले में लॉक डाउन के दौरान आम लोगों को आवश्यक वस्तुएं उचित मूल्य पर मुहैया हो सके इसके लिए जिला प्रशासन ने दाल, चावल, आटा, तेल, सब्जी व फल का रेट निर्धारित कर दिया है. दुकानदारों को सख्त हिदायत दी है कि इसी दर पर सामान बेचें. बावजूद इसके जिला प्रशासन को इन वस्तुओं के महंगे दरों पर सामान बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी. इन मुनाफाखोर दुकानदारों पर कार्रवाई के लिए डीएम डॉ नितिन बंसल ने एक स्टिंग आपरेशन कराया.

एसडीएम सदर वीर बहादुर यादव, सिटी मजिस्ट्रेट वंदना त्रिवेदी व सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई. सिटी मजिस्ट्रेट वंदना त्रिवेदी ग्राहक बनकर किराना दुकानों पर पहुंची और चावल, दाल व तेल की खरीददारी की. इन दुकानों पर 82 से 85 रुपये प्रति किलो बिकने वाली अरहर की दाल 120 रुपये प्रति किलो में बेची जा रही थी. वहीं चावल,आटा व खाद्य तेल भी मंहगी दरों पर बिकता मिला.

सिटी मजिस्ट्रेट वंदना त्रिवेदी ने बताया कि तीनों दुकानों को सीज कर दिया गया है और इनके मालिकों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

गोण्डा: देश में लॉक डाउन के दौरान ने आवश्यक वस्तुओं की कीमतें निर्धारित कर दी गई हैं लेकिन यह रेट मुनाफाखोरी करने वाले दुकानदारों के ठेंगे पर है. गोण्डा जिले में किराना दुकानदार तय कीमत से अधिक मुनाफा वसूल रहे हैं. शहर के तीन किराना दुकानदार जिला प्रशासन के स्टिंग आपरेशन में फंस गए. इन तीनों दुकानों पर खाद्यान्न सामग्री मंहगी दर पर बिकती पाई गई. इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा जिला प्रशासन इन तीन दुकानों को सीज कर कानूनी कार्रवाई में जुट गया है.

etv bharat
तय कीमत से महंगा सामान बेचने पर पकड़े गए 6 लोग

जिले में लॉक डाउन के दौरान आम लोगों को आवश्यक वस्तुएं उचित मूल्य पर मुहैया हो सके इसके लिए जिला प्रशासन ने दाल, चावल, आटा, तेल, सब्जी व फल का रेट निर्धारित कर दिया है. दुकानदारों को सख्त हिदायत दी है कि इसी दर पर सामान बेचें. बावजूद इसके जिला प्रशासन को इन वस्तुओं के महंगे दरों पर सामान बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी. इन मुनाफाखोर दुकानदारों पर कार्रवाई के लिए डीएम डॉ नितिन बंसल ने एक स्टिंग आपरेशन कराया.

एसडीएम सदर वीर बहादुर यादव, सिटी मजिस्ट्रेट वंदना त्रिवेदी व सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई. सिटी मजिस्ट्रेट वंदना त्रिवेदी ग्राहक बनकर किराना दुकानों पर पहुंची और चावल, दाल व तेल की खरीददारी की. इन दुकानों पर 82 से 85 रुपये प्रति किलो बिकने वाली अरहर की दाल 120 रुपये प्रति किलो में बेची जा रही थी. वहीं चावल,आटा व खाद्य तेल भी मंहगी दरों पर बिकता मिला.

सिटी मजिस्ट्रेट वंदना त्रिवेदी ने बताया कि तीनों दुकानों को सीज कर दिया गया है और इनके मालिकों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.