गोण्डा: शासन के निर्देश पर जिले के रहने वाले 276 लोगों को सोमवार को हरियाणा से यहां लाया गया. इन लोगों को 11 बसों के माध्यम से यहां लाया गया. गोण्डा पहुंचने के बाद सभी 276 लोगों की यहां स्क्रीनिंग की गयी. जिसके बाद इन सभी लोगों को 11 दिनों के लिए क्वारंटीन सेंटर भेज दिया गया.
ये सभी लोग सोमवार को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की 11 बसों के माध्यम से गोण्डा पहुंचे. इनमें से 4 बसें 106 लोगों को लेकर कन्हैया लाल इंटर कॉलेज करनैलगंज पहुंची. इसके अलावा 4 बसों के माध्यम से 102 लोग नगर के उतरौला रोड के स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज पहुंचे, जबकि 3 बसों मेँ आए 68 लोगों अलहई इंटर कॉलेज उम्मेदजोत खोरहसा पहुंचे. जिन्हें इन कॉलेजों में बने क्वारंटीन सेंटर में क्वारंटाइन कर दिया गया.
नगर मजिस्ट्रेट वंदना त्रिवेदी, एसडीएम सदर वीर बहादुर यादव और तहसीलदार सदर की उपस्थिति में मेडिकल टीम ने हरियाणा से आए हुए सभी व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की और उन्हें शेल्टर होम में क्वारंटाइन कर दिया गया.
वहीं, जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की है कि यदि उनके गांव या क्षेत्र मेँ कोई भी व्यक्ति बाहर से आए तो इसकी सूचना तत्काल जनपद स्तरीय कन्ट्रोल रूम और संबंधित थाने पर दें. जिससे बाहर से आए हुए लोगों की स्क्रीनिंग और सैंपलिंग कराई जा सके. साथ ही डीएम ने बाहर से आने वाले लोगों से भी अपील की है कि वो स्वयं भी अपनी स्क्रीनिंग कराएं और खुद को होम क्वारंटीन कर लें.