गोण्डाः जिले के 25 हजार के इनामी बदमाश अब्दुल सलीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान बदमाश की गोली से कोतवाल बाल-बाल बच गए. बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने के कारण उन्हें गोली नहीं लगी. बदमाश के कब्जे से तमंचा, कारतूस, गोवंश और गंडासा बरामद किया गया है.
अयोध्या जिले के रौनाही थाना क्षेत्र का रहने वाला अब्दुल सलीम काफी दिनों से पुलिस की गिरफ्त से दूर था और उसके ऊपर गोवंश निवारण अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज थे. सूचना पर पुलिस और एसओजी टीम ने दबिश दी तो गौ तस्कर सलीम भागने लगा और पुलिस पर फायरिंग की.
गोण्डा जिले में नवाबगंज थाना क्षेत्र में पुलिस और एसओजी टीम से बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश अब्दुल सलीम के पैर में गोली लगी वही नवाबगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह को भी गोली लगी हैं. गोली संतोष सिंह की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में थानाध्यक्ष बाल-बाल बच गए. वहीं, 25 हजार के इनामी बदमाश गो तस्कर अब्दुल सलीम के पैर में गोली लगी है. पुलिस आरोपी के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप