गोंडा: देवीपाटन मंडल के आयुक्त महेंद्र कुमार ने कोविड-19 सैंपल संग्रह और प्रेषण के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मंडल में 25 मई को लैबोरेट्री में कुल 246 सैंपल भेजे गए. इसमें गोंडा से 82, बलरामपुर से 32, बहराइच से 105 और श्रावस्ती से 27 सैंपल भेजे गए हैं.
आयुक्त ने बताया कि देवीपाटन मंडल में अब तक कुल 186 कोरोना पॉजिटिव केस हैं. इसमें गोंडा में 50, बलरामपुर में 36, बहराइच में 71 और श्रावस्ती में 29 कोरोना पॉजिटिव हैं.
श्रावस्ती के 1 कोरोना मरीज की मृत्यु हो चुकी है. वहीं 62 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. अभी 123 मरीज का कोविड-19 हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. इनमें गोंडा के 26, बलरामपुर के 34, बहराइच के 45 और श्रावस्ती के 18 लोग हैं.