ETV Bharat / state

गोण्डा: कोरोना से बचाव के लिए नहीं मिली किट, हड़ताल पर गए एंबुलेंस कर्मी

कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन का पालन और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की जा रही, लेकिन गोंडा में इमरजेंसी सेवा में तैनात 108 और 102 एंबुलेंस कर्मियों को बचाव किट नहीं दिए जा रहे, जिससे नाराज कर्मी हड़ताल पर उतर आए हैं.

102 एंबुलेंस कर्मचारियों की हड़ताल से सेवा बाधित.
102 एंबुलेंस कर्मचारियों की हड़ताल से सेवा बाधित.
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 9:02 PM IST

गोण्डा: देश में कोरोना वायरस को लेकर 21 दिनों का लॉकडाउन है. बावजूद उसके गोण्डा जिले में इमरजेंसी सेवा में तैनात 108 और 102 एंबुलेंस कर्मियों को बचाव किट नहीं दी जा रही है. एम्बुलेंस कर्मियों को मास्क, ग्लव्स और सैनिटाइजर नहीं मिल रहा है, जिससे नाराज एम्बुलेंस कर्मियों ने दोपहर 12 बजते ही जिला अस्पताल कैंपस में एम्बुलेंस सेवा को रोक कर विरोध प्रदर्शन किया.

एंबुलेंस को नहीं किया जा रहा सैनिटाइज
इसकी सूचना जब अधिकारियों को लगी तो मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम पहुंचे. अधिकारियों ने एंबुलेंस कर्मियों को सेवा बहाल करने के लिए कहा. प्रदर्शन कर रहे एंबुलेंस कर्मचारियों की मांग है कि उनके एंबुलेंस को सैनिटाइज नहीं किया जा रहा है और न ही उनको ऐसी कोई किट मिली, जिससे वह खुद को सुरक्षित महसूस करें.

जान जोखिम में डाल कर्मचारी कर रहे काम
नाराज कर्मचारियों का कहना है कि अस्पताल के अधिकारियों से बात गई तो वह कहते हैं कि आप प्राइवेट हैं और आप अपनी कंपनी से बात करिए. इसके लिए हम कोई सुविधा आपको नहीं दे सकते हैं. एंबुलेंस कर्मचारियों का कहना है कि हम लोग अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों के बचाव के लिए मौके पर पहुंचते हैं.

सीएमओ ने किया अनसुना
सीएमओ डॉक्टर मधु गैरोला से बात करने की कोशिश की गई तो वह कैमरे के सामने कुछ भी कहने से बचती रहीं और अपनी गाड़ी पर बैठ कर चलती बनीं.

गोण्डा: देश में कोरोना वायरस को लेकर 21 दिनों का लॉकडाउन है. बावजूद उसके गोण्डा जिले में इमरजेंसी सेवा में तैनात 108 और 102 एंबुलेंस कर्मियों को बचाव किट नहीं दी जा रही है. एम्बुलेंस कर्मियों को मास्क, ग्लव्स और सैनिटाइजर नहीं मिल रहा है, जिससे नाराज एम्बुलेंस कर्मियों ने दोपहर 12 बजते ही जिला अस्पताल कैंपस में एम्बुलेंस सेवा को रोक कर विरोध प्रदर्शन किया.

एंबुलेंस को नहीं किया जा रहा सैनिटाइज
इसकी सूचना जब अधिकारियों को लगी तो मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम पहुंचे. अधिकारियों ने एंबुलेंस कर्मियों को सेवा बहाल करने के लिए कहा. प्रदर्शन कर रहे एंबुलेंस कर्मचारियों की मांग है कि उनके एंबुलेंस को सैनिटाइज नहीं किया जा रहा है और न ही उनको ऐसी कोई किट मिली, जिससे वह खुद को सुरक्षित महसूस करें.

जान जोखिम में डाल कर्मचारी कर रहे काम
नाराज कर्मचारियों का कहना है कि अस्पताल के अधिकारियों से बात गई तो वह कहते हैं कि आप प्राइवेट हैं और आप अपनी कंपनी से बात करिए. इसके लिए हम कोई सुविधा आपको नहीं दे सकते हैं. एंबुलेंस कर्मचारियों का कहना है कि हम लोग अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों के बचाव के लिए मौके पर पहुंचते हैं.

सीएमओ ने किया अनसुना
सीएमओ डॉक्टर मधु गैरोला से बात करने की कोशिश की गई तो वह कैमरे के सामने कुछ भी कहने से बचती रहीं और अपनी गाड़ी पर बैठ कर चलती बनीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.