गोंडा: जिले में शासन की मंशा के अनुरूप पूरे देवीपाटन मंडल से 50 साल से अधिक उम्र के 10 पुलिसकर्मियों को सेवानिवृत किया जा रहा है. डीआईजी के मुताबिक देवीपाटन मंडल के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर और श्रावस्ती जिलों से इंस्पेक्टर, एसआई और आरक्षियों को मिलाकर कुल 10 पुलिसकर्मियों को कार्यों में शिथिलता, अनुपस्थित रहना जैसे कारणों से अनिवार्य सेवानिवृत किया जा रहा है.
शासन स्तर से आदेश के बाद हो रही कार्रवाई-
- योगी सरकार ने पुलिस प्रशासन में कार्य कर रहे नकारा व दागदार पुलिस कर्मचारियों को सेवा से मुक्त करने का निर्देश प्रशासन को दिया था.
- इस बाबत पर डीआईजी देवीपाटन मंडल ने स्क्रीनिंग कमेटी से रिपोर्ट मांगी थी कि खराब प्रदर्शन वाले पुलिसकर्मियों की सूची बनाई जाए.
- 50 साल से ऊपर के 10 पुलिसकर्मी कार्यकुशल नहीं थे, जिनका आकलन कर उनको सेवा से मुक्त किया जा रहा है.
स्क्रीनिंग कमेटी की जांच हुई पूरे मंडल में पचास वर्ष के ऊपर के पुलिसकर्मियों के खराब परफॉर्मेंस पर रिपोर्ट तैयार की. रिपोर्ट के आधार पर पूरे मंडल के चार जनपदों से 10 पुलिसकर्मियों को सेवा से मुक्त किया जा रहा है. इसमें एक इंस्पेक्टर, तीन उप निरीक्षक, छह आरक्षी हैं.
-राकेश सिंह, उप महानिरीक्षक