गाजीपुर: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद है. मंगलवार देर शाम एक युवक के अपहरण का मामला सामने आया है. डीएम बंगले से महज चंद कदमों की दूरी पर पीरनगर से 20 वर्षीय युवक का अपहरण कर लिया गया. बेखौफ अपहरणकर्ता पुलिस को चुनौती देते हुए पॉश इलाके से युवक को नीली कार में बैठाकर फरार हो गए.
मौके पर पहुंची पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. स्थानीय लोगों के अनुसार मंगलवार देर शाम तकरीबन 8 बजे नीली कार से आए अपहरणकर्ताओं ने युवक को जबरदस्ती कार में बैठाया. इससे पहले लोग कुछ समझ पाते अपहरणकर्ता फरार हो गए. हालांकि आस-पास के कुछ जागरूक नागरिकों ने गाड़ी का नंबर पहचान लिया है. उनसे जानकारी प्राप्त कर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
पूरा मामला डीएम बंगले और पीरनगर के डॉ एमडी सिंह आवास के बीच का है. मौके पर शहर कोतवाल और पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे. पुलिस ने अपहृत युवक के परिजनों से तहरीर प्राप्त कर स्थानीय लोगों से पूछताछ की.
ये भी पढ़ें: गाजीपुर: 20 साल पहले नवरात्र के दिन खेत में मिली थी बच्ची, ग्रामीणों ने कराया विवाह