गाजीपुर: खानपुर थाना क्षेत्र के सिधौना में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान जौनपुर के मड़ई निवासी वैभव (25 ) के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक फोन पर बात करते हुए रेल ट्रैक के किनारे चल रहा था. इसी दौरान ट्रेन आने पर वह अचानक ट्रेन के सामने कूद गया, जिससे कटकर उसकी मौत हो गई.
जौनपुर के युवक ने की आत्महत्या
युवक अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई करता था और वह अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था. वह मोबाइल से बात करते हुए रेलवे ट्रैक किनारे चल रहा था. इसी दौरान गाजीपुर से वाराणसी जा रही मालगाड़ी के सामने कूद गया, जिससे कटकर युवक की मौके पर ही मौत हो गई. युवक वैभव मार्केटिंग का काम करता था.
खानपुर एसओ सुनील सिंह ने बताया कि युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं स्थानीय लोग प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की बात कह रहे हैं.