गाजीपुर: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु की कार शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दरअसल, मंत्री के काफिले के आगे चल रही एक कार ने अचानक ब्रेक लगा दिए. इससे राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु की स्कॉट कार उससे टकरा गई और उसके पीछे चल रही मंत्री की गाड़ी भी उसमें जा घुसी. हादसे में मंत्री की गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. लेकिन, सड़क दुर्घटना में राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु बाल-बाल बच गए. हादसे में किसी को खरोंच तक नहीं आई.
तहसीलदार सदर गाजीपुर ने बताया कि राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बलिया जा रहे थे. तभी तलवल के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. उनके काफिले के आगे एक कार जा रही थी. कार ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे मंत्री की स्कॉट गाड़ी कार से टकरा गई. ठीक उसके पीछे मंत्री की गाड़ी आ रही थी, इससे वह भी टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मंत्री की कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है लेकिन वह बाल-बाल बच गए. बाद में दूसरी गाड़ी की व्यवस्था होने पर राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु बलिया के लिए रवाना हो गए.
केंद्र की मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर भाजपा की ओर से पीएम मोदी के नौ साल बेमिसाल कार्यक्रम की शुरुआत की है. इसी के तहत योगी सरकार के राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु वाराणसी से बलिया जा रहे थे. वहां उनको एक प्रेस कांफ्रेंस करनी थी. लेकिन, बलिया जाते समय गाजीपुर में उनकी कार के साथ हादसा हो गया. हालांकि, बाद में मंत्री दूसरी गाड़ी से बलिया के लिए रवाना हो गए.
ये भी पढ़ेंः लखनऊ के अजय ने 50 साल की उम्र में किया कमाल, अब यूरोप में मचाएंगे धमाल