गाजीपुर : जिला प्रशासन मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. इसके चलते जिले में मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी के बालाजी ने हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रथ रवाना किया. जो जिले में घूम-घूमकर लोगों को मतदान के प्रति जागरुक करेगा.
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए उठाए ये कदम
- जिले में 19 मई को अंतिम चरण में मतदान होना है.
- जिला प्रशासन मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए तमाम प्रयास कर रहा है.
- जागरूकता रथ के साथ एक बस भी रवाना हुई.
- जिले भर में घूम-घूमकर लोगों को जागरूक करेगी.
- इस जागरूकता रैली में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भी शामिल थे.
- एनसीसी और रोवर रेंजर रैली का नेतृत्व कर रहे थे.
- इस दौरान मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी हरकेश चौरसिया, मुख्य विकास अधिकारी जीसी मौर्य समेत जिला प्रशासन के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे.
मतदाता जागरूकता रथ प्रत्येक जिले में जा रहा है. इसका उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना है, जिससे लोग मत की महत्ता को समझे और अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें.
के बालाजी, जिलाधिकारी