गाजीपुर: जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है. शुक्रवार को गाजीपुर की कोर्ट में मुख्तार अंसारी उसका बेटा अब्बास अंसारी, दोनों साले अनवर शहजाद और शरजील राजा कोर्ट में वर्चुअली पेश हुए. पांचवी आरोपी मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी फरार चल रही है. इसीलिए वह कोर्ट में पेश नहीं हो सकी.
गौरतलब है साल 2012 में मुख्तार ने व्यापारी नेता अबु फखर से जमीन खरीदने का दावा किया था. जबकि वर्ष 2023 में व्यापारी नेता अबु फखर ने मुख्तार के खिलाफ जमीन जबरन हड़पने का केस दर्ज कराया है. इस मामले में मुख्तार अंसारी, अब्बास अंसारी, आतिफ रजा, अनवर शहजाद और अफशा अंसारी आरोपी है. यह मामला गाजीपुर एमपी/एमएलए कोर्ट में विचाराधीन है.
मुख्तार अंसारी के वकील लियाकत अली ने बताया कि मुख्तार अंसारी और उनके परिवार के खिलाफ शहर के एक व्यापारी अबू फखर खान ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका मकान और भूखंड मुख्तार अंसारी ने जबरदस्ती लिखवा लिया और पैसा भी उनको नहीं मिला है. जिसमें मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा, बेटा अब्बास अंसारी और दोनों साले अनवर और आतिफ शामिल हैं. इस केस में विवेचना चल रही है. शुक्रवार को फ्रेम चार्ज करने के लिए तारीख थी. जिसमें कार्यवाही के बाद गाजीपुर एमपी/एमएलए कोर्ट ने अगली तारीख 2 नवंबर दी है.
जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी बांदा जेल में निरुद्ध है. जबकि उसका विधायक बेटा अब्बास अंसारी कासगंज की जेल में बंद है. साला आतिफ रजा लखनऊ व अनवर शहजाद सोनभद्र जेल में बंद हैं. इन लोगों की आपसी मुलाकात और देखा-देखी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट रूम में हुई. जिसे देखकर मुख्तार अंसारी थोड़ी देर के भावुक हो गया.
यह भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी गैंग के नन्हें खान की एक करोड़ की बेनामी संपत्ति कुर्क