ETV Bharat / state

यूपी में 165 सीटों पर वीआईपी पार्टी लड़ेगी विधानसभा चुनाव : मुकेश साहनी - vip party national president mukesh sahni

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर वीआईपी पार्टी भी उत्तर प्रदेश में सक्रिय हो गई है. बिहार सरकार के मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री और वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी ने मंगलवार को गाजीपुर में एक रैली को संबोधित किया.

मुकेश साहनी
मुकेश साहनी
author img

By

Published : Oct 19, 2021, 9:57 PM IST

गाजीपुर : बिहार सरकार के मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री और वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी इन दिनों उत्तर प्रदेश की राजनीति में अपनी पैठ बनाने में लगे हुए हैं. मुकेश सहनी निषाद समाज को एकजुट करने के लिए लगातार रैलियां कर रहे हैं. रैलियों के माध्यम से वो अपने समाज को उनका अधिकार दिलाने का वादा कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को वो जनपद गाजीपुर के लंका मैदान में थे. उन्होंने यहां एक रैली कर जनसभा को संबोधित किया. उसके बाद मीडिया से बात करते उन्होंने बताया कि हम लोगों ने संघर्ष कर बिहार में समाज को अधिकार दिलाया है और 2020 में सरकार भी बनाया. अब यूपी में निषादों को जागरूक और एकजुट कर 2022 में मजबूती से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा- 165 सीटों पर हम 2022 में चुनाव लड़ना चाहते हैं.

वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी ने जानकारी देते हुए बताया कि अब यूपी के हर जिले में पार्टी की रैली की जा रही है. हम लोगों का नारा है कि आरक्षण नहीं तो गठबंधन नहीं. हम केंद्र सरकार से मांग कर रहे हैं कि आप आरक्षण लागू कीजिए. कई प्रदेशों में निषादों को आरक्षण प्राप्त है, लेकिन यूपी और बिहार में निषादों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा- अब हम किसी के पीछे घूमना बंद करेंगे, तब हमारी मजबूती और ताकत बनेगी.

वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी

इसे भी पढे़ं- कांग्रेस का वूमन कार्ड... लेकिन राजनीति में आज भी हाशिए पर महिलाएं

इसके अलावा उन्होंने कहा- 2024 लोकसभा के चुनाव में बिहार-झारखंड और यूपी में वीआईपी पार्टी 150 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर रही है. वहीं जम्मू-कश्मीर में बिहार के लोगों की हत्या किए जाने पर कहा- हमारी सरकार इसके लिए गंभीर है और हमारे मुख्यमंत्री लगातार संपर्क में हैं और बात भी कर रहे हैं. साथ ही गृहमंत्री और प्रधानमंत्री भी इसको लेकर गंभीर हैं. 2 दिन बाद राष्ट्रपति महोदय भी बिहार में आ रहे हैं और हम इस मसले पर उनसे भी वार्ता करेंगे. इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री मुकेश साहनी ने यूपी के लोगों को बिहार में रोजगार करने के लिए भी आमंत्रित किया.

गाजीपुर : बिहार सरकार के मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री और वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी इन दिनों उत्तर प्रदेश की राजनीति में अपनी पैठ बनाने में लगे हुए हैं. मुकेश सहनी निषाद समाज को एकजुट करने के लिए लगातार रैलियां कर रहे हैं. रैलियों के माध्यम से वो अपने समाज को उनका अधिकार दिलाने का वादा कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को वो जनपद गाजीपुर के लंका मैदान में थे. उन्होंने यहां एक रैली कर जनसभा को संबोधित किया. उसके बाद मीडिया से बात करते उन्होंने बताया कि हम लोगों ने संघर्ष कर बिहार में समाज को अधिकार दिलाया है और 2020 में सरकार भी बनाया. अब यूपी में निषादों को जागरूक और एकजुट कर 2022 में मजबूती से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा- 165 सीटों पर हम 2022 में चुनाव लड़ना चाहते हैं.

वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी ने जानकारी देते हुए बताया कि अब यूपी के हर जिले में पार्टी की रैली की जा रही है. हम लोगों का नारा है कि आरक्षण नहीं तो गठबंधन नहीं. हम केंद्र सरकार से मांग कर रहे हैं कि आप आरक्षण लागू कीजिए. कई प्रदेशों में निषादों को आरक्षण प्राप्त है, लेकिन यूपी और बिहार में निषादों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा- अब हम किसी के पीछे घूमना बंद करेंगे, तब हमारी मजबूती और ताकत बनेगी.

वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी

इसे भी पढे़ं- कांग्रेस का वूमन कार्ड... लेकिन राजनीति में आज भी हाशिए पर महिलाएं

इसके अलावा उन्होंने कहा- 2024 लोकसभा के चुनाव में बिहार-झारखंड और यूपी में वीआईपी पार्टी 150 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर रही है. वहीं जम्मू-कश्मीर में बिहार के लोगों की हत्या किए जाने पर कहा- हमारी सरकार इसके लिए गंभीर है और हमारे मुख्यमंत्री लगातार संपर्क में हैं और बात भी कर रहे हैं. साथ ही गृहमंत्री और प्रधानमंत्री भी इसको लेकर गंभीर हैं. 2 दिन बाद राष्ट्रपति महोदय भी बिहार में आ रहे हैं और हम इस मसले पर उनसे भी वार्ता करेंगे. इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री मुकेश साहनी ने यूपी के लोगों को बिहार में रोजगार करने के लिए भी आमंत्रित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.