गाजीपुरः मटौंध थाना क्षेत्र के भूरागढ़ इलाके में रेलवे अंजरपास में पानी भरने से परेशान ग्रामीणों ने गुरुवार को जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की. इस दौरान ग्रामीणों ने रेलवे लाइन से गुजर रही एक रेलवे ट्रैक ठीक करने वाली ट्रेन को भी रोक लिया. इसकी सूचना मिलते ही रेलवे और स्थानीय पुलिस के लोग मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मांग पर जल निकासी की व्यवस्था के लिए मशीनें मंगवाई.
बताया जा रहा है कि भूरागढ़ इलाके में बने रेलवे अंडरब्रिज में बरसात के समय में जलभराव की भीषण समस्या रहती है. यहां पर पानी भर जाने से दर्जनों गांव का संपर्क मार्ग पूरी तरह मुख्यालय से टूट जाता है. इसी के चलते मुड़ेरी गांव के लोगों ने जलभराव की समस्या को लेकर जमकर प्रदर्शन किया रेलवे ट्रैक ठीक करने वाली ट्रेन को रोक दिया.
ग्रामीणों ने बताया कि जब से यह रेलवे लाइन का अंडर ब्रिज बना है तब से भारी दिक्कतें हो रही हैं. यहां पिछले 2 साल से बरसात के समय में जलभराव की समस्या रहती है और लोग परेशान रहते हैं. इसको लेकर कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन समस्या का निस्तारण नहीं हो सका. हमारी मांग है कि यहां पर स्थाई रूप से कोई पानी निकासी की व्यवस्था कराई जाए जिससे लोगों को आने जाने में दिक्कत न हो. ग्रामीणों ने बताया कि जलभराव के चलते कई बार बीमार लोग अस्पताल नहीं पहुंच सके और उनकी रास्ते में मौत हो गई.
मटौंध थाना क्षेत्र के मुड़ेरी गांव में एक रेलवे लाइन का अंडर ब्रिज बना हुआ है. जिसमें जलभराव की समस्या रहती है और इस वजह से आवागमन बंद हो जाता है. इसके चलते आज कुछ ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. सूचना पर रेलवे पुलिस और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे. जहां पर तत्काल पानी निकासी की व्यवस्था कराई गई.
-महेंद्र प्रताप चौहान, एएसपी