ETV Bharat / state

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए 15 केंद्र निर्धारित, शामिल होंगे 6700 परीक्षार्थी - उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त परीक्षा

उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त परीक्षा 2020-22 का आयोजन 9 अगस्त को होना है. प्रवेश परीक्षा में गाजीपुर के साढ़े छह हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसके लिए जिले में 15 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं.

राजकीय सिटी इंटर कॉलेज.
राजकीय सिटी इंटर कॉलेज.
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 7:03 AM IST

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त परीक्षा 2020-22 का आयोजन 9 अगस्त को होना है. प्रवेश परीक्षा में गाजीपुर के साढ़े छह हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसके लिए जिले में 15 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं. परीक्षा को नकल विहीन और पारदर्शी बनाने के लिए जिला प्रशासन मुस्तैदी से लगा हुआ है.

जिला विद्यालय निरीक्षक ओम प्रकाश राय ने बताया कि गाजीपुर जिले में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा में 6700 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसके लिए 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. केंद्रों का निर्धारण करने के साथ ही विशेष निगरानी के लिए परीक्षार्थियों का भी आवंटन किया गया है.

उन्होंने बताया कि गाजीपुर के मोहम्दाबाद स्थित अष्ट शहीद इंटर कॉलेज में 500, लूदर्स कॉन्वेंट बालिका इंटर कॉलेज में 500, एमएच इंटर कॉलेज में 500, शहीद स्मारक राजकीय पीजी कॉलेज यूसुफपुर में 500, आदर्श इंटर कॉलेज में 500, राजकीय सिटी इंटर कॉलेज में 500, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 500, पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज ब्लॉक ए एवं ब्लॉक बी एवं सी में क्रमशः 500-500, स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज में 500 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

इसके अलावा डीएवी इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, जवाहर नवोदय विद्यालय और खालिसपुर इंटर कॉलेज स्थित केंद्र पर 300-300 परीक्षार्थी बैठेंगे. डीआईओएस ओम प्रकाश राय ने बताया कि परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए आवश्यक प्रबंधन किया जा रहा है. विशेष निगरानी के लिए 3 जोनल मजिस्ट्रेट, 5 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 15 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी. इसके अलावा 8 केंद्र प्रतिनिधि और प्रत्येक केंद्र पर दो पर्यवेक्षक की तैनाती की जा रही है. कोरोना को लेकर सरकारी एडवाइजरी का पालन सुनिश्चित करने को लेकर निर्देश दिए गए हैं.

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त परीक्षा 2020-22 का आयोजन 9 अगस्त को होना है. प्रवेश परीक्षा में गाजीपुर के साढ़े छह हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसके लिए जिले में 15 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं. परीक्षा को नकल विहीन और पारदर्शी बनाने के लिए जिला प्रशासन मुस्तैदी से लगा हुआ है.

जिला विद्यालय निरीक्षक ओम प्रकाश राय ने बताया कि गाजीपुर जिले में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा में 6700 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसके लिए 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. केंद्रों का निर्धारण करने के साथ ही विशेष निगरानी के लिए परीक्षार्थियों का भी आवंटन किया गया है.

उन्होंने बताया कि गाजीपुर के मोहम्दाबाद स्थित अष्ट शहीद इंटर कॉलेज में 500, लूदर्स कॉन्वेंट बालिका इंटर कॉलेज में 500, एमएच इंटर कॉलेज में 500, शहीद स्मारक राजकीय पीजी कॉलेज यूसुफपुर में 500, आदर्श इंटर कॉलेज में 500, राजकीय सिटी इंटर कॉलेज में 500, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 500, पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज ब्लॉक ए एवं ब्लॉक बी एवं सी में क्रमशः 500-500, स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज में 500 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

इसके अलावा डीएवी इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, जवाहर नवोदय विद्यालय और खालिसपुर इंटर कॉलेज स्थित केंद्र पर 300-300 परीक्षार्थी बैठेंगे. डीआईओएस ओम प्रकाश राय ने बताया कि परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए आवश्यक प्रबंधन किया जा रहा है. विशेष निगरानी के लिए 3 जोनल मजिस्ट्रेट, 5 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 15 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी. इसके अलावा 8 केंद्र प्रतिनिधि और प्रत्येक केंद्र पर दो पर्यवेक्षक की तैनाती की जा रही है. कोरोना को लेकर सरकारी एडवाइजरी का पालन सुनिश्चित करने को लेकर निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.