ETV Bharat / state

संजीव जीवा हत्याकांड पर अनिल राजभर बोले, कानून व्यवस्था बिगाड़ने की हो रही साजिश, जल्द होगा खुलासा

यूपी के गाजीपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी 10 जून को महाराजा सुहेलदेव का भव्य शौर्य दिवस मनाएगी. इससे पहले केंद्रीय मंत्री अनिल राजभर गाजीपुर पहुंचे. राजभर ने अखिलेश और केजरीवाल पर चुटकी भी ली. साथ ही जीवा हत्याकांड पर चर्चा की.

केंद्रीय मंत्री अनिल राजभर
केंद्रीय मंत्री अनिल राजभर
author img

By

Published : Jun 9, 2023, 5:26 PM IST

अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल से किसी भी प्रकार के सहयोग की उम्मीद नहीं की जा सकती.

गाजीपुरः भारतीय जनता पार्टी आगामी 10 जून को गाजीपुर के आरटीआई मैदान में महाराजा सुहेलदेव का भव्य शौर्य दिवस मनाने जा रही है. इसकी सूचना गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम और सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने मीडिया से साझा की. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि रैली के माध्यम से वह जन-जन तक और समाज के लोगों तक सरकार की उपलब्धियों को भी पहुंचाएंगे. उन्होंने कहा कि आज देश और प्रदेश में सुशासन और कानून का राज है, सरकारी योजनाएं हर गरीब को मिल रही हैं.

वहीं, अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव के संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस और मीटिंग पर उन्होंने कहा कि यह वही केजरीवाल हैं, जिन्होंने कोरोना काल में जनता को दिल्ली के बॉर्डर पर मौत के मुंह में छोड़ दिया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन सबको घर तक पहुंचाने का काम किया. उन्होंने कहा कि आज अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल से किसी विकास की और सकारात्मक सहयोग की भी उम्मीद नहीं की जा सकती.

उन्होंने हाल में लखनऊ में हुए संजीव महेश्वरी जीवा के हत्याकांड पर कहा कि यह जांच का विषय है और जल्द ही इसमें जांच भी कराई जाएगी कि वह कौन लोग हैं, जिन्हें प्रदेश में अमन-चैन अच्छा नहीं लग रहा है. उनका निशाना विपक्षी पार्टियों और नेताओं पर था. अनिल राजभर ने ओमप्रकाश राजभर से भारतीय जनता पार्टी की बढ़ती नजदीकियों पर कहा कि वह कंफ्यूज हैं और एकमत होकर कोई भी फैसला नहीं ले पाते. जिस बात की चर्चा आप लोग हमसे कर रहे हैं, इसका फैसला शीर्ष नेतृत्व करता है.

पढ़ेंः Jeeva Murder Case: अतीक के करीबी ने नेपाल में संजीव जीवा की दी थी सुपारी, शूटर से 20 लाख में हुई थी डील

अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल से किसी भी प्रकार के सहयोग की उम्मीद नहीं की जा सकती.

गाजीपुरः भारतीय जनता पार्टी आगामी 10 जून को गाजीपुर के आरटीआई मैदान में महाराजा सुहेलदेव का भव्य शौर्य दिवस मनाने जा रही है. इसकी सूचना गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम और सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने मीडिया से साझा की. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि रैली के माध्यम से वह जन-जन तक और समाज के लोगों तक सरकार की उपलब्धियों को भी पहुंचाएंगे. उन्होंने कहा कि आज देश और प्रदेश में सुशासन और कानून का राज है, सरकारी योजनाएं हर गरीब को मिल रही हैं.

वहीं, अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव के संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस और मीटिंग पर उन्होंने कहा कि यह वही केजरीवाल हैं, जिन्होंने कोरोना काल में जनता को दिल्ली के बॉर्डर पर मौत के मुंह में छोड़ दिया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन सबको घर तक पहुंचाने का काम किया. उन्होंने कहा कि आज अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल से किसी विकास की और सकारात्मक सहयोग की भी उम्मीद नहीं की जा सकती.

उन्होंने हाल में लखनऊ में हुए संजीव महेश्वरी जीवा के हत्याकांड पर कहा कि यह जांच का विषय है और जल्द ही इसमें जांच भी कराई जाएगी कि वह कौन लोग हैं, जिन्हें प्रदेश में अमन-चैन अच्छा नहीं लग रहा है. उनका निशाना विपक्षी पार्टियों और नेताओं पर था. अनिल राजभर ने ओमप्रकाश राजभर से भारतीय जनता पार्टी की बढ़ती नजदीकियों पर कहा कि वह कंफ्यूज हैं और एकमत होकर कोई भी फैसला नहीं ले पाते. जिस बात की चर्चा आप लोग हमसे कर रहे हैं, इसका फैसला शीर्ष नेतृत्व करता है.

पढ़ेंः Jeeva Murder Case: अतीक के करीबी ने नेपाल में संजीव जीवा की दी थी सुपारी, शूटर से 20 लाख में हुई थी डील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.