गाजीपुरः कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां सगे चाचा ने अपनी 6 वर्षीय भतीजी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
घटना शनिवार की है. बताया जा रहा कि, पीड़ित बच्ची अपने घर की छत पर कुछ बच्चों के साथ खेल रही थी. इस दौरान उसका चाचा भी छत पर टहल रहा था और बच्चों के चले जाने पर आरोपी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. जिसके बाद दर्द से परेशान बच्ची ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. मासूम की बात सुनकर परिजनों के होश उड़ गए. जिसके बाद पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
इस मामले में एसपी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि, गाजीपुर शहर कोतवाली क्षेत्र में 6 वर्षीय बच्ची से उसके परिजन द्वारा बलात्कार का मामला सामने आया है. तत्काल अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. अग्रिम विवेचनात्मक कार्रवाई की जा रही है. पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है.