गाजीपुर: जिले में लॉकडाउन के दौरान भी अपराध चरम पर है. जिले में एक दिन में दो दुष्कर्म के मामले सामने आए हैं. जिले के जमानिया और गहमर थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के मामले सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ओमप्रकाश सिंह ने दोनों घटनास्थल का निरीक्षण किया. एसपी ने परिजनों से पूरे मामले की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
एसपी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि डायल 112 के माध्यम से जानकारी मिली थी. पीड़िता के बयान और परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
इसे भी पढ़ें-लखनऊः गैंगस्टर मुकेश कुमार गौतम गिरफ्तार