ETV Bharat / state

अज्ञात वाहन की चपेट में आकर 2 युवकों की मौत - 2 युवकों की मौत

गाजीपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

2 की मौत
2 की मौत
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 7:32 PM IST

गाजीपुर : जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के अतरसुआ गांव के पास रविवार की देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के भाई की तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

नंदगंज के बरहपुर गांव निवासी 35 वर्षीय विनोद कुमार और गांव के ही 26 वर्षीय संतलाल कुमार रविवार को बाइक से किसी जरूरी कार्य से गाजीपुर आए थे. दोनों रात में घर लौट रहे थे. इसी दौरान अतरसुआ गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. लोगों ने तत्काल दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी. सूचना पाकर मृतकों के घर कोहराम मच गया. मृतक विनोद मजदूरी कर परिवार का पेट भरता था. उसका एक पुत्र और एक पुत्री है. जबकि मृतक संतलाल प्राइवेट स्कूल में शिक्षक था. नंदगंज थाना प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक विनोद के भाई प्रमोद की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरु कर दी गई है.

गाजीपुर : जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के अतरसुआ गांव के पास रविवार की देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के भाई की तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

नंदगंज के बरहपुर गांव निवासी 35 वर्षीय विनोद कुमार और गांव के ही 26 वर्षीय संतलाल कुमार रविवार को बाइक से किसी जरूरी कार्य से गाजीपुर आए थे. दोनों रात में घर लौट रहे थे. इसी दौरान अतरसुआ गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. लोगों ने तत्काल दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी. सूचना पाकर मृतकों के घर कोहराम मच गया. मृतक विनोद मजदूरी कर परिवार का पेट भरता था. उसका एक पुत्र और एक पुत्री है. जबकि मृतक संतलाल प्राइवेट स्कूल में शिक्षक था. नंदगंज थाना प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक विनोद के भाई प्रमोद की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरु कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.