गाजीपुर: जिले में अब जमातियों के संपर्क में आए लोग भी कोरोना से संक्रमित होने शुरू हो गए हैं. शनिवार को बीएचयू से आई रिपोर्ट में दिलदारनगर का एक ऑटो चालक और मौलवी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. दोनों की हालत गंभीर है, जिसके बाद गाजीपुर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है. वहीं जिला प्रशासन ने दिलदारनगर बाजार बंद कर दिया है.
दोनों पॉजिटिव मिले लोगों के परिजनों की जांच कर रिपोर्ट मंगाने की तैयारी की जा रही है. निजामुद्दीन की तबलीगी जमात से गाजीपुर पहुंचे 11 जमातियों में तीन कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
दिल्ली के निजामुद्दीन से आए 11 तबलीगी जमाती दिलदारनगर भी पहुंचे थे. जमातियों के संपर्क में आए दिलदारनगर के ऑटो चालक और मौलवी की टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है. दिलदारानगर में 2 नए मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन एक्शन में नजर आ रहा है. प्रशासन ने आसपास के इलाके को सील कर दिया है और लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है.
ये भी पढ़ें- गाजीपुर: लॉकडाउन के कारण काम न मिलने से भुखमरी की कगार पर दिहाड़ी मजदूर