गाजीपुरः पुलिस ने गुमशुदा हुई दो लड़कियों को बरामद करने में सफलता हासिल की है. दोनों लड़कियां क्रिप्टो करेंसी के चक्कर में जम्मू कश्मीर पहुंच गई थीं. पुलिस ने लोकेशन के आधार पर मऊ रेलवे स्टेशन से दोनों को बरामद किया है. पूछताछ के बाद दोनों छात्राओं को वन स्टाप सेंटर भेज दिया है.
कासिमाबाद थाना प्रभारी शिव प्रताप वर्मा ने बताया कि 3 जुलाई को घर से स्कूल के लिए निकली दो छात्राएं लापता हो गई थीं. दोनों लड़कियां बीएससी सेकंड ईयर की छात्रा हैं और नाबालिग हैं. क्रिप्टो करेंसी के व्यवसाय के चक्कर में जम्मू-कश्मीर चली गई थीं. वहां के व्यवसायियों के संपर्क में रहने के कारण इस धंधे में पिछले काफी दिनों से लगी थीं. 3 जुलाई की सुबह कॉलेज पढ़ने के लिए घर से निकलीं थी. इसके बाद दोनों छात्राएं स्कूल न जाकर ट्रेन से जम्मू कश्मीर पहुंच गईं. देर शाम को घर नहीं पहुंचने पर दोनों के परिजन परेशान हो गए और कासिमाबाद कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
इसे भी पढ़ें-गैंगरेप का विरोध करने पर की गई थी दो महिलाओं की हत्या, पुलिस ने सात आरोपियों को पकड़ा
कासिमाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने दोनों के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया तो 3 दिन बाद इनका लोकेशन जम्मू-कश्मीर में मिला. आधार कार्ड घर पर भूल जाने के कारण जम्मू कश्मीर में दोनों को रहने के लिए जगह नहीं मिल पा रही थी. इधर, जम्मू कश्मीर पुलिस से संपर्क कर दोनों छात्राओं को घर आने के लिए ट्रेन पर बैठा दिया था.
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस दोनों छात्राओं के मोबाइल से लोकेशन ट्रेस करती रही और मऊ स्टेशन से बरामद कर लिया. किया गया. पूछताछ में दोनों छात्राओं ने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण क्रिप्टो करेंसी के व्यवसाय से हुए फायदे से आईएएस बनने की तैयारी करने की योजना थी.
इसे भी पढ़ें-Watch Video: सरकारी स्कूल की शिक्षिका ने शिक्षक को दौड़ा-दौड़कर चप्पलों से पीटा