ETV Bharat / state

ट्रक ने एसआई की कार में मारी टक्कर, चालक की हुई जमकर पिटाई

गाजीपुर में रेलवे क्रॉसिंग पर एक ट्रक ने जमानियां थाने के एसआई की कार में मार दी. एसआई ने ट्रक चालक की जमकर पिटाई की उसके बाद गिरफ्तार कर थाने भी भेज दिया.

कोतवाली सैदपुर
कोतवाली सैदपुर
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 6:54 AM IST

गाजीपुर: जिले के कोतवाली सैदपुर स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर शनिवार शाम जाम के दौरान एक ट्रक ने जमानियां थाने पर तैनात एसआई की कार में टक्कर मार दी. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. हादसे के बाद गुस्साए एसआई ने ट्रक चालक की जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं एसआई ने चालक को गिरफ्तार कर थाने भी भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक जमानियां थाने के एसआई संतोष कुमार महिला कांस्टेबल शालिनी पाठक के साथ किसी मामले की विवेचना के लिए कहीं जा रहे थे, तभी रेलवे क्रासिंग पर एक ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एसआई ही क्रॉसिंग पर आगे निकलने की होड़ में पास लेने के लिए आए, इसी दौरान ट्रक और कार की टक्कर हो गई.

ट्रक चालक राकेश यादव दिलदार नगर के रक्सहां का रहने वाला है. जब एसआई संतोष कुमार अपनी कार लेकर आगे आए तो ट्रक चालक की नजर उनपर नहीं पड़ी, जिससे यह हादसा हो गया. ट्रक का बायां हिस्सा कार को रगड़ता हुआ आगे चला गया. जिसके बाद तैश में आकर एसआई ने गाड़ी से निकलकर ट्रक चालक को पीटना शुरू कर दिया और बाद में उसे थाने भेज दिया.

गाजीपुर: जिले के कोतवाली सैदपुर स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर शनिवार शाम जाम के दौरान एक ट्रक ने जमानियां थाने पर तैनात एसआई की कार में टक्कर मार दी. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. हादसे के बाद गुस्साए एसआई ने ट्रक चालक की जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं एसआई ने चालक को गिरफ्तार कर थाने भी भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक जमानियां थाने के एसआई संतोष कुमार महिला कांस्टेबल शालिनी पाठक के साथ किसी मामले की विवेचना के लिए कहीं जा रहे थे, तभी रेलवे क्रासिंग पर एक ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एसआई ही क्रॉसिंग पर आगे निकलने की होड़ में पास लेने के लिए आए, इसी दौरान ट्रक और कार की टक्कर हो गई.

ट्रक चालक राकेश यादव दिलदार नगर के रक्सहां का रहने वाला है. जब एसआई संतोष कुमार अपनी कार लेकर आगे आए तो ट्रक चालक की नजर उनपर नहीं पड़ी, जिससे यह हादसा हो गया. ट्रक का बायां हिस्सा कार को रगड़ता हुआ आगे चला गया. जिसके बाद तैश में आकर एसआई ने गाड़ी से निकलकर ट्रक चालक को पीटना शुरू कर दिया और बाद में उसे थाने भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.