गाजीपुर: जिले में बाहुबली मुख्तार अंसारी के करीबी रहे स्व. कमलेश प्रधान के घर से वाणिज्य कर (अब जीएसटी) दफ्तर शिफ्ट किया जा रहा है. जिले से बाहर दफ्तर के जाने की सूचना पर व्यापारी परेशान हो गए हैं. उनका कहना है कि यदि जीएसटी दफ्तर जिले के बाहर गया तो उन्हें आने-जाने में काफी परेशानी होगी. दफ्तर को जिले से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा. इसी के विरोध के चलते व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. अफसरों से मांग की गई है कि जिले की किसी भी इमारत में इस दफ्तर को शिफ्ट किया जाए ताकि उन्हें परेशानी न हो.
पहले गाजीपुर के जिस भवन में जीएसटी दफ्तर था वह बिल्डिंग बाहुबली मुख्तार अंसारी के करीबी रहे स्व. कमलेश प्रधान की थी. डीएम की ओर से इस बिल्डिंग को ध्वस्त करने का आदेश दिया गया था. इसके पूर्व ही यह दफ्तर खाली कर दिया गया. चर्चा हुई कि यह दफ्तर जिले से बाहर वाराणसी शिफ्ट हो जाएगा. इससे जिले के व्यापारी परेशान हो गए.
उन्होंने दफ्तर के जिले में ही रहने की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. शनिवार को किए गए प्रदर्शन में व्यापारियों ने एकसुर में जिले के अफसरों से यह मांग की. व्यापारी नेताओं ने कहा कि दफ्तर जिले में कही भी शिफ्ट कर दें. चाहे तो नगर पालिका परिषद की पुरानी बिल्डिंग में दफ्तर शिफ्ट कर दें लेकिन इस दफ्तर को जिले के बाहर मत शिफ्ट करें. कहा कि इससे व्यापारियों को आने-जाने में काफी परेशानी होगी. व्यापारियों ने महकमे के अफसरों पर लापरवाही का भी आरोप लगाया. कहा कि जब दफ्तर शिफ्ट होने करने के लिए कई बार कहा गया उसके बावजूद बिल्डिंग की तलाश नहीं की गई. व्यापारियों ने एकसुर में कहा कि जीएसटी का दफ्तर जिले से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा. व्यापारी एकजुट होकर आंदोलन करेंगे.
ये भी पढ़ेंः Umesh Pal Murder: पहली गोली मारने वाला विजय उर्फ उस्मान एनकाउंटर में ढेर