गाजीपुर: जिले में सोमवार को गंगा में नहाने गए तीन किशोरों की डूबने से मौत हो गई. मृतकों में दो सगे और एक चचेरा भाई शामिल है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों के शवों को गंगा से बाहर निकलवाया.
गंगा घाट पर गए थे नहाने
घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के छोटा महादेवा घाट की है, जहां मोहनपुरवा इलाके के रहने वाले सगे भाई शिवम और सौरभ अपने चचेरे भाई चुन्नू के साथ गंगा में नहाने गये थे. इसी दौरान गंगा में डूबने से तीनों की मौत हो गई. तीन भाइयों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.