गाजीपुर: जिले में बदमाशों द्वारा रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. मरदह पुलिस ने पसेरवा चट्टी के पास जमुआरी डिग्री कॉलेज के बीच तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाश अलग-अलग नंबरों से फोन कर लोगों से रंगदारी वसूलते थे. मुखबिर की सूचना पर स्वाट टीम के सहयोग से पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.
रंगदारी मांगने वाले बदमाश गिरफ्तार
- मरदह पुलिस ने अभियुक्त विवेक यादव, राहुल यादव और अमित यादव को गिरफ्तार किया है.
- ये बदमाश कुछ रसूखदारों को फोन करके रंगदारी के रूप में मोटी रकम वसूलने का काम करते थे.
- इस मामले में पुलिस को एक के बाद एक कई शिकायतें मिली थी.
- पुलिस ने स्वाट टीम की मदद से तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें - लखनऊ: 12 लाख के लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
पकड़े गए बदमाशों ने पिछले दिनों एक व्यक्ति से मोबाइल छीन कर कोड़री निवासी अवधेश यादव से पांच लाख की रंगदारी मांगी थी. पैसा न देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे. इसके बाद सर्विलांस और स्वाट टीम की मदद से इन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है.
- डॉ.अरविंद चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक