ETV Bharat / state

तेजस्वी यादव बोले दोगुनी होनी चाहिए किसानों की आय

शादी में शामिल होने गाजीपुर आए तेजस्वी यादव ने किसान आंदोलन और कृषि बिल को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र के निजीकरण से किसानों का शोषण होगा. उन्होंने कहा कि हमें सोचना होगा कि किसानों की आय कैसे दोगुनी की जाए.

शादी के रिसेप्शन में शामिल होने गाजीपुर आए थे तेजस्वी यादव.
शादी के रिसेप्शन में शामिल होने गाजीपुर आए थे तेजस्वी यादव.
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 12:58 PM IST

गाजीपुर: बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कृषि कानून को लेकर गाजीपुर में सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र के निजीकरण से किसानों का शोषण होगा. सरकार विभिन्न सेक्टरों का निजीकरण करने में पहले से ही जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि हमें यह सोचना चाहिए कि किसानों की आय कैसे दोगुनी हो. राजद नेता तेजस्वी यादव वैवाहिक कार्यक्रम में शिरकत करने गाजीपुर पहुंचे थे.

शादी के रिसेप्शन में शामिल होने गाजीपुर आए थे तेजस्वी यादव.
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार और गाजीपुर का नजदीकी रिश्ता है. देश में किसानों के मुद्दे के लिए राजद हमेशा संघर्ष करता रहेगा. उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किये. उन्होंने कहा कि हमने बिहार का चुनाव ही लड़ा था कमाई, सिंचाई, दवाई और पढ़ाई के नाम पर. सिंचाई किसानों का बहुत बड़ा मुद्दा है. बिहार में तो मंडी ही खत्म कर दी गई है. अब एक मार्केट की बात की जा रही है.उन्होंने कहा कि एयर इंडिया, रेलवे से लेकर पेट्रोलियम कंपनियां सब प्राइवेटाइज हो गईं. कृषि क्षेत्र में प्राइवेट सेक्टर के घुसने से किसानों का शोषण होगा. हम लोग तो इस मुद्दे को लेकर सड़क पर भी उतरे हैं. यह क्रम लगातार जारी रहेगा.

गाजीपुर: बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कृषि कानून को लेकर गाजीपुर में सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र के निजीकरण से किसानों का शोषण होगा. सरकार विभिन्न सेक्टरों का निजीकरण करने में पहले से ही जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि हमें यह सोचना चाहिए कि किसानों की आय कैसे दोगुनी हो. राजद नेता तेजस्वी यादव वैवाहिक कार्यक्रम में शिरकत करने गाजीपुर पहुंचे थे.

शादी के रिसेप्शन में शामिल होने गाजीपुर आए थे तेजस्वी यादव.
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार और गाजीपुर का नजदीकी रिश्ता है. देश में किसानों के मुद्दे के लिए राजद हमेशा संघर्ष करता रहेगा. उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किये. उन्होंने कहा कि हमने बिहार का चुनाव ही लड़ा था कमाई, सिंचाई, दवाई और पढ़ाई के नाम पर. सिंचाई किसानों का बहुत बड़ा मुद्दा है. बिहार में तो मंडी ही खत्म कर दी गई है. अब एक मार्केट की बात की जा रही है.उन्होंने कहा कि एयर इंडिया, रेलवे से लेकर पेट्रोलियम कंपनियां सब प्राइवेटाइज हो गईं. कृषि क्षेत्र में प्राइवेट सेक्टर के घुसने से किसानों का शोषण होगा. हम लोग तो इस मुद्दे को लेकर सड़क पर भी उतरे हैं. यह क्रम लगातार जारी रहेगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.