गाजीपुर: कोरोना की रोकथाम के लिये समय-समय पर शासन से दिशा-निर्देश दिये जा रहे हैं. इसी क्रम में बीते शुक्रवार को हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य उत्तर प्रदेश अमित मोहन ने प्रतिदिन 400 लोगों की कोरोना जांच कराने का निर्देश दिया है. बता दें, मिर्जापुर स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्साधिक्षक डॉ. आरपी यादव की अध्यक्षता में स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में 400 कोरोना जांच के लिये सर्वे संबंधित जानकारी दी गयी.
5 से 15 जुलाई तक स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा घर-घर जाकर मेडिकल स्क्रीनिंग कर सर्वे कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं. एसीएमओ डॉ. केके वर्मा ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रमुख सचिव स्वास्थ्य के द्वारा प्रतिदिन 400 लोगों की कोरोना जांच कराये जाने का निर्देश दिया गया है. इसका उद्देश्य है कि कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति को शुरुआती दौर में चिह्नित कर लिया जाए. इससे मरीज गंभीर स्थिति में नहीं पहुंच सकेगा. साथ ही मरीज को जल्द से जल्द ठीक किया जा सकेगा.
उन्होंने बताया कि वर्तमान में जनपद में औसतन 200 लोगों की कोरोना जांच प्रतिदिन की जा रही है. अभी तक जनपद में 360 कोरोना पॉजिटिव पाये जा चुके हैं. 4 कोरोना संक्रमित की मृत्यु हुयी है. जिला सर्विलांस अधिकारी और एसीएमओ डॉ. उमेश कुमार ने बताया कि यह सर्वे का कार्य पोलियो की तर्ज पर किया जाएगा. पोलियो टीम घर-घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति की मेडिकल स्क्रीनिंग करेगी.