गाजीपुर/मऊ: सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर प्रदेश भर में अपनी सावधान यात्रा निकाल रहे हैं. ओम प्रकाश राजभर नगर निकाय चुनाव में अपनी जमीन पक्की करने के उद्देश्य से गांव-गांव जाकर लोगों को एकजुट कर रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को ओपी राजभर की सावधान यात्रा गाजीपुर पहुंची. सावधान यात्रा गाजीपुर पहुंचते ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.
ओपी राजभर का काफिला गाजीपुर जनपद में सादात ब्लॉक के कटया गांव में जाकर रुका. कटया गांव में ओपी राजभर ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट होने का आवाहन किया. साथ ही कई जन हित के मुद्दों पर संबोधित किया. ओमप्रकाश राजभर ने कहा जब तक लोकतंत्र है तब तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी. जनसभा के बाद ओपी राजभर ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि जातिवार जनगणना, जातीय गिनती, एक समान शिक्षा, रोजगार परक शिक्षा, बिजली बिल माफ कराना, बिहार गुजरात की तरह शराब बंदी, गरीबों का फ्री इलाज आदि मुद्दों पर लेकर सावधान यात्रा जन-जन तक पहुंच रही है.
राजभर ने कहा कि आप अपने अधिकार और हक के लिए लड़ो. अभी तक आप लोग अपने नेताओं के लिए लड़ते रहे हैं. नेता चुनाव जीतने के बाद यहां से चला जाता है और जनता को भूल जाता है. ऐसे नेताओं को याद करने के लिए सावधान यात्रा निकाली जा रही है. ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि आने वाले निकाय चुनाव में वह पूरी दमखम के साथ अकेले दम पर चुनाव लड़ेंगे.
मऊ में ओपी राजभर के कार्यक्रम स्थल का किया गया शुद्धीकरण
घोसी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत लाखीपुर गांव में बुधवार को सुभासपा के कार्यक्रम स्थल का शुद्धीकरण किया गया. राजभर की जनसभा के बाद विरोध स्वरूप लाखीपुर में राजभर समाज के लोगों ने हवन पूजन कर, वहां की धरती को शुद्ध किया. इतना ही नहीं ओपी राजभर की बिरादरी के लोगों ने उन्हें दरिद्र बताया.
गौरतलब है कि राजभर की सावधान रैली बुधवार को लाखीपुर गांव पहुंची थी.इस गांव में ओपी राजभर ने जनसभा को संबोधित किया था. लाखीपुर निवासी व नवनिर्मित सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के उपाध्यक्ष मनोज राजभर व अन्य राजभर समाज के लोगों ने ओपी राजभर की रैली स्थल का हवन पूजन करके विधिवत शुद्धिकरण किया. यह राजनीतिक स्टंट की खूब चर्चा हो रही है.
इसे पढ़ें- यूपी में मल्लिकार्जुन खड़गे को मिले 1194 वोट, थरूर सिर्फ 22 के आंकड़े पर सिमटे